विराट कोहली ने आउट होने के बाद क्‍या कहा था, युवा गेंदबाज ने किया खुलासा

विराट कोहली
विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के स्पिन सनसनी पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के हरप्रीत बराड़ ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ विराट कोहली का विकेट उनके लिए सबसे विशेष रहा। युवा बरार के लिए आरसीबी के खिलाफ मुकाबला शानदार बीता, जहां उन्‍होंने तीन प्रमुख विकेट लिए और बल्‍ले से उपयोगी योगदान दिया था।

पंजाब किंग्‍स के लिए आरसीबी के खिलाफ हरप्रीत बराड़ ने 17 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्‍होंने ड्रीम स्‍पेल डाला और विश्‍व क्रिकेट के तीन सबसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बाएं हाथ के स्पिनर ने विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और एबी डीविलियर्स को जल्‍दी-जल्‍दी आउट किया और पंजाब की जीत की नीव रखी।

बराड़ ने मैच के बारे में बात की और याद किया कि कैसे हेड कोच अनिल कुंबले ने मैच से पहले उनका हौसला बढ़ाया था। बराड़ ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, 'मुझे याद है कि अनिल कुंबले सर ने मुझे मैच के लिए तैयार रहने को कहा था। किसी भी गेंदबाज का सपना होता है कि वो अच्‍छे बल्‍लेबाजों का विकेट ले। आधुनिक युग में विराट कोहली का विकेट लेना हमेशा विशेष है। आरसीबी के खिलाफ हमारे मैच में मेरा पूरा ध्‍यान बिना घबराए बस अच्‍छी गेंदें डालने पर था।'

हरप्रीत बराड़ ने याद किया कि मैच के बाद आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने उन्‍हें आकर बधाई दी थी। उन्‍होंने कहा, 'मैं रवि बिश्‍नोई के साथ प्रेजेंटेशन एरिया से चलकर जा रहा था जब कोहली पास से गए। उन्‍होंने मुझे कहा कि बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की और इसी तरह अच्‍छी गेंदबाजी करते रहो।'

केएल राहुल की सलाह काम आई: बराड़

25 साल के हरप्रीत बराड़ ने पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान केएल राहुल के बारे में बातचीत की और कहा कि उनकी सलाह टूर्नामेंट के दौरान काम आई। बराड़ ने कहा, 'राहुल भी बहुत कम उम्र में आईपीएल में आए थे। उन्‍होंने अपने अनुभव हमसे साझा किए थे। उन्‍होंने कहा कि मौके का इंतजार करो और अवसर मिलने पर अपना 100 प्रतिशत झोक दो। उनकी सलाह से मुझे सकारात्‍मक रहने में मदद मिली।'

बराड़ ने आगे कहा, 'आईपीएल प्रत्‍येक खिलाड़ी के लिए बड़ा मंच है, भले ही उसकी उम्र और अनुभव कितना भी हो। यह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे खोलता है। अगर आपने आईपीएल में प्रदर्शन किया तो अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैच का दबाव झेलना आ जाएगा।'

Quick Links