भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने करियर की दो बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने इस सीरीज में अपने टेस्ट करियर के 100 मुकाबले और 500 विकेट पूरे किए थे। उनके इस खास उपलब्धि पर शनिवार को तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खास अंदाज में अश्विन को बधाई दी।
कार्यक्रम में वीडियो के जरिए रविंद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन को बधाई देते हुए कहा कि ‘हेलो एश अन्ना 100 टेस्ट और 500 टेस्ट विकेट के लिए आपको बहुत सारी बधाई। मैं आपके लिए बहुत-बहुत खुश हूं। भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान शानदार है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप अभी बहुत सारे विकेट झटकेंगे और अपना मास्टरमाइंड मेरे साथ साझा करते रहेंगे जिससे मैं भी कुछ विकेट ले सकूं और आपके जैसा महान बन सकूं। हम दोनों एक दूसरे के नाम को भी शेयर करते हैं। मैं रविइंद्रन और आप रविचंद्रन।’
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा फिलहाल आईपीएल 2024 के आगाज से पहले अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैदान पर जमकर तैयारियां कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे के साथ जुड़े हैं। अब आईपीएल में जडेजा और अश्विन एक दूसरे के विपक्ष में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। अब दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपने इस प्रदर्शन को आईपीएल में भी अपनी टीमों के लिए बरकरार रखना चाहेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों खिलाड़ी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में कैसा प्रदर्शन करते हैं।