"अगर बेन स्‍टोक्‍स ने कप्‍तानी में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई तो इंग्‍लैंड का होगा बुरा हाल", पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान का बयान

जो रूट के इस्‍तीफे के बाद बेन स्‍टोक्‍स टेस्‍ट कप्‍तानी के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं
जो रूट के इस्‍तीफे के बाद बेन स्‍टोक्‍स टेस्‍ट कप्‍तानी के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि अगर ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) ने टेस्‍ट कप्‍तान बनने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई तो इंग्‍लैंड (England Cricket team) टीम गहरी मुसीबत में फंस जाएगी।

जो रूट ने इस महीने की शुरूआत में टेस्‍ट कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद बेन स्‍टोक्‍स को अगला टेस्‍ट कप्‍तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्‍लैंड को जून में अपनी अगली टेस्‍ट सीरीज न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'सर्वश्रेष्‍ठ एकादश में सिर्फ एक ही कप्‍तानी का मजबूत दावेदार है और वो है ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स। अगर उसने गंभीरता से कप्‍तानी में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई तो इंग्‍लैंड की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। पिछले स्‍टार ऑलराउंडर्स की खराब कप्‍तानी के आधार पर स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी पर सवाल खड़े करना सही नहीं है। स्‍टोक्‍स में वो आग है और सफल होने के लिए उसकी सोच सकारात्‍मक है। हालांकि, ऐसे में सफलता की गारंटी नहीं है।'

चैपल ने आगे बताया कि वो अनुभवी तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड या जोस बटलर को टेस्‍ट कप्‍तान के रूप में क्‍यों नहीं देखते हैं। चैपल ने लिखा, 'स्‍टुअर्ट ब्रॉड समझदार, बोलने वाले कप्‍तान है, लेकिन कप्‍तानी के लिए उसका चयन नहीं किया जा सकता। उसकी उम्र हो चुकी है और उसकी सोच पुरानी है विशेषकर जब अपनी गेंदबाजी में फील्‍ड लगाने की बात हो।'

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने आगे कहा, 'जोस बटलर टेस्‍ट विकेटकीपर नहीं है। उनकी अंतिम एकादश में जगह भी पक्‍की नहीं है। अच्‍छी टीम के खिलाफ टेस्‍ट जीतना मुश्किल है।'

चैपल का मानना है कि भविष्‍य के इंग्लिश कप्‍तान को पूरी टीम में सुधार करना होगा, विशेषकर बल्‍लेबाजी। उन्‍होंने कहा, 'जो भी कप्‍तान बने, उसकी प्राथमिकता इंग्‍लैंड से बेहतर प्रदर्शन कराने की होगी। यह कप्‍तान का काम है कि किसी टीम के नतीजे को सुधारे।'

चैपल ने आगे लिखा, 'यह मुश्किल नहीं है क्‍योंकि इंग्‍लैंड के पास कुछ अच्‍छे बल्‍लेबाज हैं, जो खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। रूट के नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड को जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज की मदद नहीं मिल सकी। ध्‍यान हो कि जैक क्रॉली, ओली पोप और डान लॉरेंस में काफी शैली है, लेकिन इन्‍हें प्रोत्‍साहन की जरूरत है।'

इयान चैपल ने साथ ही कहा कि अगर स्‍टोक्‍स कप्‍तान बनते हैं तो उन्‍हें लेग स्पिनर मैट पार्किंसन और तेज गेंदबाज जैमी ओवर्टन को नियमित सदस्‍य बनाने के लिए प्रोत्‍साहित करना चाहिए।

चैपल ने कहा, 'अगर स्‍टोक्‍स कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी लेते हैं, तो उन्‍हें पार्किंसन के उदय से फायदा मिल सकता है। जैमी ओवर्टन भी उनके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि ओवर्टन कई चोटों से जूझ चुके हैं, लेकिन उनके पास अच्‍छी गति है, जिस पर ध्‍यान देकर इसका लाभ उठाया जा सकता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications