"जो रूट कभी सफल लीडर नहीं बनेंगे, वो खराब कप्‍तान हैं", ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज का बड़ा बयान

इयान चैपल ने इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट की जमकर आलोचना की
इयान चैपल ने इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट की जमकर आलोचना की

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने कहा कि जो रूट (Joe Root) खराब कप्‍तान हैं और बहुत जल्‍द उनके पास आईडिया खत्‍म हो जाते हैं। रूट की अगुवाई में इंग्‍लैंड (England Cricket team) को हाल ही में संपन्‍न एशेज सीरीज (Ashes Series) में 0-4 की शिकस्‍त सहनी पड़ी। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट अपने खराब फैसले और गलत टीम चयन को लेकर आलोचनाओं से घिरे रहे।

इयान चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, 'किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में सर्वाधिक मैचों में अपने देश की अगुवाई करने के बावजूद कप्तानी में असफलता का नाम जो रूट है। यह मायने नहीं रखता कि रूट या इंग्लैंड का अन्य कोई धुर प्रशंसक आपसे क्या कहता है। रूट अच्छा बल्लेबाज है, लेकिन कमजोर कप्तान है। वो कभी सफल लीडर नहीं बन पाएगा।'

चैपल ने आगे लिखा, 'भले ही रूट की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड का घर में रिकॉर्ड दिखाने योग्‍य हो, लेकिन कप्‍तान के रूप में रूट की कल्‍पना में कमी है। उसके पास बहुत जल्‍द आईडिया खत्‍म हो जाते हैं। गेंदबाजों में उसकी पसंद सिर खुजा देने वाली होती है। मगर असली जानलेवा चीज उसकी रणनीति है, जिसमें कोई सेंस नहीं होता।'

इयान चैपल ने लिखा, 'ऐसा महसूस होता है कि रूट मैदान के बाहर की काफी सलाह को सुनता है। एक अच्‍छा कप्‍तान जिम्‍मेदारी लेता है और यहां रूट पूरी तरह फेल हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उसका आखिरी दौरा खिलाड़‍ियों की चोटों से खराब हुआ। भाग्‍य ने रूट से खराब तरह बर्ताव किया। फिर भी ऑस्‍ट्रेलिया में रूट की कप्‍तानी का निष्‍कर्ष है 10 टेस्‍ट में 8 हार और दो बमुश्किल ड्रॉ मैच। यह बुरे भाग्‍य के साथ खराब कप्‍तानी का नतीजा है।'

स्‍टुअर्ट ब्रॉड नहीं कप्‍तानी के सही विकल्‍प: चैपल

इयान चैपल ने साथ ही बताया कि कैसे स्‍टुअर्ट ब्रॉड इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बनने के आदर्श दावेदार नहीं हैं। पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'स्‍टुअर्ट ब्रॉड में क्रिकेट कप्‍तानी की समझ की कमी है। ब्रॉड की उम्र और मैदान के बाहर के रवैये को हटा भी दें तो वह नकारात्‍मक प्रभाव हैं। विशेषकर उनकी फील्डिंग जमाने का तरीका खराब है और ऐसे में वह कप्‍तान के खराब विकल्‍प होंगे।'

चैपल ने कहा, 'प्रेस कांफ्रेंस में रूट ने लगातार कहा कि हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और इस मैच से सकारात्‍मक पहलु लिए हैं। इससे एक ही सवाल खड़ा होता है कि आप कब सीखेंगे। इंग्‍लैंड ने रूट की कप्‍तानी में लगातार एक जैसी गलती है और दुर्लभ ही सीख ली। भले ही यह मुश्‍किल चुनौती थी, लेकिन अगर इंग्‍लैंड को सुधरना है तो पहले उन्‍हें नया और क्षमतावान कप्‍तान खोजना होगा।'

इंग्‍लैंड की टीम अपनी अगली टेस्‍ट सीरीज मार्च में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications