ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजी आक्रमण के बीच असली जंग होगी। भारत के पास जहां ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे घातक तेज गेंदबाज शामिल हैं। वहीं कीवी टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वेगनर और काइल जेमिसन जैसे गुणी गेंदबाज मौजूद हैं।
आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में इयान चैपल ने समझाया कि न्यूजीलैंड की तुलना में भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा संतुलित क्यों है। अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई का मानना है कि रविंद्र जडेजा की उपस्थिति से भारतीय टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम में गहराई बढ़ गई है।
इयान चैपल ने कहा, 'पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल पर ध्यान है, जो कि दो तेज गेंदबाजी आक्रमण के बीच की जंग है। न्यूजीलैंड और भारत दोनों के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है। भारत का आक्रमण ज्यादा संतुलित है क्योंकि उनके पास अच्छे स्पिनर्स है और रवींद्र जडेजा के रूप में ऑलराउंडर मौजूद है।'
इयान चैपल पिछले छह महीने में ऋषभ पंत की प्रगति से काफी प्रभावित हैं। पंत ने टेस्ट मैच में खुद को भारत का मैच विनर साबित किया और कीवी टीम के लिए एक्स फैक्टर माना जा रहा है। चैपल ने कहा, 'मेरा एक और चीज पर ध्यान है वो रिषभ पंत हैं। उनके खेल में बहुत सुधार हुआ है।'
ग्रीम स्मिथ ने डब्ल्यूटीसी फाइनल पर अपनी राय दी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का दोनों कप्तानों केन विलियमसन और विराट कोहली के बीच जंग पर ध्यान है। दोनों की कप्तानी करने की स्टाइल और मैदान पर उनके हाव-भाव ऐसी चीजें हैं, जो स्मिथ का ध्यान खींचती आई हैं।
कोहली और विलियमसन दोनों को अच्छी पारी की तलाश है और डब्ल्यूटीसी फाइनल इनके लिए आदर्श मंच माना जा रहा है, जहां ये फॉर्म हासिल करके अपनी टीम को जीत दिला सकें।
स्मिथ ने कहा, 'केन विलियमसन रिजर्व हैं, शानदार खिलाड़ी, स्मार्ट और रणनीतिक हैं। विराट कोहली जोशीले हैं और सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं। केन और विराट दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। यह देखना रोचक होगा कि बड़े मंच पर दोनों किस तरह खेलते हैं।'