अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 के मुकाबले हुए घोषित, इन टीमों से भारत के होंगे दो मुकाबले

भारतीय टीम ने अपने सभी लीग स्टेज मुकाबलों में जीत अर्जित की
भारतीय टीम ने अपने सभी लीग स्टेज मुकाबलों में जीत अर्जित की

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup 2024) के ग्रुप चरणों के मुकाबले खत्म हो गए है। सभी 4 ग्रुपों में से 3-3 टीमों ने सुपर-6 के ग्रुप 1 और 2 में प्रवेश किया है। आईसीसी ने इन मुकाबलों की घोषणा कर दी है, जिसमें सभी टीमें ग्रुप स्टेज में अपने-अपने रैंक के हिसाब से दूसरे ग्रुप की अलग रैंक की दो टीमों से मुकाबला करेगी।

भारतीय टीम (Indian Under-19 Cricket Team) ग्रुप ए में 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर रही और उन्हें ए1 मिला, इसलिए उनका मुकाबला ग्रुप डी में डी2 और डी3 टीमों से होगा, जोकि क्रमशः न्यूजीलैंड (New Zealand) और नेपाल (Nepal) है। भारतीय टीम 30 जनवरी को न्यूजीलैंड से और 2 फरवरी को नेपाल से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने लीग स्टेज मुकाबलों में बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए को मात दी थी।

ग्रुप 1 में भारत, आयरलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और न्यूजीलैंड मौजूद है, तो ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और जिम्बाब्वे मौजूद हैं। दोनों ग्रुपों की टॉप-2 टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड, नामीबिया, यूएसए और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। लीग स्टेज में भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका ने 2 जीत और 1 हार के साथ अपने ग्रुप में टॉप किया था।

सुपर सिक्स फिक्स्चर

30 जनवरी

भारत बनाम न्यूजीलैंड

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

31 जनवरी

नेपाल बनाम बांग्लादेश

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ़्रीका

02 फरवरी

भारत बनाम नेपाल

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

03 फरवरी

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

न्यूज़ीलैंड बनाम आयरलैंड

इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे

सुपर सिक्स के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का आयोजन होगा। सेमीफाइनल मुकाबले 6 और 8 फरवरी को आयोजित होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का आयोजन विलोमूर पार्क, बेनोनी में आयोजित किये जायेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now