CWC 2023 : अपने घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान का क्या हाल करेंगे विराट कोहली? पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी 

India Cricket WCup
India Cricket WCup

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कई महीनों से अपने पुराने रंग में नज़र आ रहे हैं, और उनका यही रंग वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पहले मैच में भारत ने सिर्फ 2 रन पर 3 विकेट गवां दिए थे, वहां से विराट कोहली ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर एक बेहद सराहनीय पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाकर आउट हुए।

अब बारी अफगानिस्तान (IND vs AFG) की है, जिसके खिलाफ भारत का मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के मैदान पर होगा। दिल्ली विराट का घरेलू मैदान है, उन्होंने बचपन से इस मैदान पर क्रिकेट खेला है, और अब तो वहां उनके नाम का पवेलियन भी मौजूद है। भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस बात की चर्चा करते हुए कहा कि,

"अगर कोई बल्लेबाज पहले मैच में रन बना देता है, और वो (विराट कोहली) इस तरह के खिलाड़ी हैं, कि अगर उनका पहला मैच अच्छा गया तो आप इतिहास देख लो, तब वो रुकते नहीं हैं। उन्हें पता है कि उन्हें फॉर्म मिल चुकी हैं, और अब उन्हें निरंतरता से रन बनाना है।"

विराट को किसी प्रेरणा की जरूरत नहीं

भारत के दिग्गज पूर्व फील्डर ने आगे कहा कि,

"यह उनके लिए एक घरेलू मैच होगा। प्रशंसक बैनर लेकर आएंगे, उनके नाम के नारे लगाएंगे। स्टेडियम में उनका नाम पहले से ही लिखा हुआ है, तो उन्हें अब किसी तरह के प्रेरणा की जरूरत नहीं है। जिस फॉर्म में वो हैं, मैं गेंदबाज को दर्द महसूस कर सकता हूं कि उन्हें पिच पर कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।"

आपको बता दें कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच में 116 गेंदों में 85 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें सिर्फ 6 चौके शामिल थे। इसका मतलब है कि उन्होंने मुश्किल में फंसी टीम इंडिया की परिस्थिती को देखते हुए कम से कम जोखिम उठाया, और टीम को आगे की ओर लेकर चले गए। विराट की यह पारी इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए एक खतरे की घंटी है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment