इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत करने के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। पिछले वनडे वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड इस वर्ल्ड की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेगी, लेकिन उससे ठीक पहले उनके लिए एक बुरी ख़बर आई है।
पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शायद इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच से एक दिन पहले इस बात की पुष्टि की है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच में बेन स्टोक्स नहीं खेल पाएंगे।
बेन स्टोक्स के बारे में जोस बटलर ने क्या कहा?
जोस बटलर ने बताया कि बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हैं, और जब तक मेडिकल टीम उन्हें खेलने की आज्ञा नहीं देती, तब तक वह नहीं खेल पाएंगे। बटलर ने मैच से पहले हुए प्रेस वार्ता में बताया कि,
"उनके कूल्हे में हल्की चोट है। भगवान का शुक्र है, और यह हमारे लिए एक अच्छी ख़बर है। वह अपने फीजियो के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं, आज जब सभी लोग प्रशिक्षण के लिए आएंगे तो हमें और अधिक जानकारी मिल पाएगी। हम जो भी उचित होगा, वही निर्णय लेंगे। अगर वह खेलने के लिए फिट नहीं हैं, तो नहीं हैं।"
बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी संभालने के बाद एक इंग्लैंड क्रिकेट का रंग-रूप बदल दिया है। हालांकि, उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इस वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के कारण उन्होंने अपने वनडे संन्यास से यू-टर्न लिया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत में बेन स्टोक्स ने बड़ी ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने हार की तरफ बढ़ती जा रही इंग्लैंड की पारी को संभालकर जीत की तरफ मोड़ दिया था।
उस मैच में दोनों टीमों ने बराबर स्कोर बनाया, जिसके बाद सुपर ओवर हुआ, और वो भी टाई हो गया। अंत में, बाउंड्रीज़ काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। अब देखना होगा कि बेन स्टोक्स इस वर्ल्ड कप में भी कुछ वैसा ही कमाल कर पाते हैं या नहीं।