अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दिसंबर महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन बल्लेबाजों को प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ट्रेविस हेड (Travis Head) और इंग्लैंड (England) के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का नाम शामिल है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने दिसंबर महीने में अपने बल्ले से रन बरसायें और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।
इस लिस्ट में हैरान करने वाली बात ये रही की कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ, जबकि युवा बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया, तो चेतेश्वर पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड भी मिला था।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए पिछला महीना एक बल्लेबाज के रूप में शानदार गया, लेकिन कप्तानी के रूप में उन्हें निराशा हाथ लगी। इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने महीने की शुरुआत में ही शानदार शतक लगाया। उसके बाद कई अर्धशतकीय पारियां भी खेली। बाबर आजम ने दिसंबर महीने में 65.37 के औसत से 523 रन बनाये।
पाकिस्तान के खिलाफ हुई इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की बल्लेबाजी का कारनामा क्रिकेट जगत ने देखा। युवा बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए तीनों मैचों में शतक लगाये और दिसंबर महीने में 93.60 के औसत से 468 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भी मध्यक्रम में आकर जबरदस्त बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर महीने में चार टेस्ट मैच खेले, जिसमें ट्रेविस हेड ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने इन चार टेस्ट मैचों में 91 के औसत से 455 रन बनाये जिसमें एक शतक भी शामिल रहा है। ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रनों की बड़ी पारी भी खेली। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह शतक लगाने से चूक गए थे।
महिला वर्ग में भी तीन खिलाड़ी नॉमिनेट हुई हैं। इनमें न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, इंग्लैंड की शार्लेट डीन और ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली गार्डनर शामिल हैं।