अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2022 के अंत में सभी फॉर्मेट के लिए क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के नामों को नॉमिनेट किया है। टी20 फॉर्मेट में पुरुषों की तरफ से सूर्यकुमार यादव और महिलाओं की तरफ से स्मृति मंधाना का नाम भारत की तरफ से नॉमिनेट हुआ लेकिन हैरान करने वाली बात रही कि ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नॉमिनेट नहीं हुआ है। ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर में पुरुषों की लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam), ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और वेस्टइंडीज के शाई हॉप का नाम शोर्ट लिस्ट हुआ है।
आईसीसी पुरुष ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2021 के विजेता रह चुके बाबर आजम एक बार फिर इस ख़िताब को जीतने की दौड़ में हैं। उन्होंने साल 2022 में 9 एकदिवसीय मैच खेले और तक़रीबन 85 के औसत से 679 रन बनाये हैं, जिसमें तीन शानदार शतक शामिल रहे। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने इस साल तीन सीरीज खेली और सभी जीती, जबकि 9 मैचों में टीम को केवल ऑस्ट्रेलिया से एक मैच में हार मिली। इसके अलावा सिकंदर रजा टी20 फॉर्मेट के बाद वनडे क्रिकेट में भी इस लिस्ट में नॉमिनेट हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा के लिए भी यह साल बेहतरीन रहा है। उन्होंने 12 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किये इसलिए उनका नाम इस लिस्ट में शोर्टलिस्ट हुआ। साथ ही वेस्टइंडीज के शाई हॉप का बल्ला भी इस साल खूब बरसा है उन्होंने 21 मैचों में 709 रन बनाये और वह भी ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर बनने की दौड़ में बने हुए हैं।
महिला खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली समेत तीन और खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
आईसीसी ने महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए भी चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड की एमिला केर, इंग्लैंड की नैट सीवर, दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली का नाम शामिल है।