आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का संखनाद हो चुका है, और भारत में अक्टूबर–नवंबर में खेले जाने वाले इस क्रिकेट के महायुद्ध के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मैचों की तारीख और जगह भी तय कर दी है। आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जहां पहले मुकाबले में 2019 विश्व कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेगी। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार हर एक टीम विश्व कप के लीग चरण में 9 मैच खेलेगी। और ये सारे मुकाबले भारत के 10 विभिन्न शहरों में होंगे।
किसी भी बड़े टूर्नामेंट में छुपे रुस्तम का तमगा लेकर उतरने वाली अफगानिस्तान की टीम की भी सभी मैचों की लिस्ट बाहर आ गई है।
अफगानिस्तान अपने वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत धर्मशाला में 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। दूसरा मुकाबला उसे मेजबान भारत के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। तीसरे मुकाबले में उसे 14 अक्टूबर को वर्तमान विश्व चैंपियन इंग्लैंड से इसी मैदान पर भिड़ना होगा। 18 अक्टूबर को चेन्नई के चेपाॅक मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम अपना चौथा मैच खेलेगी। पांचवा लीग मैच उसे इसी मैदान पर 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलना होगा। अफगानिस्तान का छठा मुकाबला क्वालीफायर-2 के खिलाफ 30 अक्टूबर को पुणे में होगा।
सांतवा मुकाबले में टीम क्वालीफायर–1 से 3 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेगी। आंठवा मैच में टीम का सामना 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 नवंबर को होगा। टीम विश्व कप का अपना आखिरी लीग मैच दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ 10 नवंबर को अहमदाबाद में खेलेगी।
7 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, धर्मशाला
11 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम भारत, दिल्ली
14 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, दिल्ली
18 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई
23 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई
30 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर-2, पुणे
3 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर-1, लखनऊ
7 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई
10 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रिका, अहमदाबाद
बता दें कि इस विश्व कप के नाॅकऑट चरण की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होगी, जहां पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आयोजित किया जायेगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।