पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने खुलासा किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का जब बुरा दौर चल रहा था तो उन्होंने क्यों उन्हें हौसला देने के लिए ट्वीट किया था। आईसीसी (ICC) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें बाबर आजम ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों और टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ हुए मैचों को लेकर बातचीत की है।
दरअसल, पिछले कई सालों से विराट कोहली का ख़राब फॉर्म चल रहा था। सभी फॉर्मेट में विराट कोहली अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान बाबर आजम ने उनके प्रति एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हुआ था।
बाबर आजम ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'यह वक्त भी गुजर जायेगा, मजबूत बने रहे विराट कोहली।' जिसके बाद दोनों देशों के दर्शकों ने इस ट्वीट का स्वागत किया था लेकिन उस ट्वीट को करने का इरादा बाबर आजम ने हाल ही में बताया है। बाबर आजम ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'एक खिलाड़ी के रूप में कहूँ तो यह वक्त किसी पर भी आ सकता है। उस समय मुझे लगा कि शायद ट्वीट करने से उनको मदद मिल जाए या उनका विश्वास बढ़ जाए।' एक खिलाड़ी के तौर पर आपका फर्ज होता है कि आप दूसरे खिलाड़ी को बैक करें और उसके मुश्किल दौर में उसके साथ रहें। क्योंकि मुश्किल दौर में ही पता चलता है कि आपके साथ कौन है। उस समय मुझे लगा कि यह करना चाहिए तो मैंने किया।'
टीम इंडिया के साथ हुए मुकाबलों व बाद की बातों पर बाबर आजम की बड़ी प्रतिक्रिया
बाबर आजम ने आगे टीम इंडिया के साथ हुए मुकाबलों व उसके बाद टीम के खिलाड़ियों से होने वाली बातचीत को लेकर आगे कहा कि, 'भारत के साथ हमेशा से एक बड़ा मुकाबला होता है लेकिन मैच के बाद हम ज्यादा बात क्रिकेट पर नहीं करते। हम एक दूसरे के बारे में या परिवार के बारे में ज्यादा पूछते हैं।'