क्रिकेट वर्ल्ड कप के 50 साल हुए पूरे, ICC ने 5 हफ्तों तक चलने वाले जश्न की शुरुआत की

First ICC World Cup picture (Image Credit - ICC)
आईसीसी अपने पहले वर्ल्ड कप की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की 50वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, जिसका आयोजन 20 जून, 1973 से इंग्लैंड में किया गया था। आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 1973 में किया गया था जो कि एक महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप था। वहीं, पुरुषों का पहला वर्ल्ड कप 1975 में हुआ था।

ऐसे में आईसीसी अपने पहले वर्ल्ड कप की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसके लिए पांच सप्ताह की लंबी ट्रिब्यूट भी दी जा रही है। इसका समापन 28 जुलाई को होगा, जिस दिन पहले वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था। इसके लिए आईसीसी ऐसा कंटेंट प्रकाशित करेगा जो उस घटना का जश्न मनाती है, जहां से महिला और पुरुष दोनों के लिए इस ग्लोबल खेल की शुरुआत हुई। इसके अलावा उस युग के नायकों को भी सम्मान दिया जाएगा।

आईसीसी के पहले वर्ल्ड कप की कहानी

पहले वर्ल्ड कप का पहला मैच जमैका और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से उस मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था। आईसीसी का पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता था। 28 जुलाई, 1973 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एजबेस्टन में खेले गए फाइनल मैच में 92 रनों से हराकर खिताब जीता था। उस मैच की विजेता कप्तान, राहेल हेहो-फ्लिंट को ट्रॉफी प्रदान की गई थी।

टूर्नामेंट में सात टीमें - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, एक अंतर्राष्ट्रीय एकादश, जमैका, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो और यंग इंग्लैंड शामिल थीं। ब्रिटिश व्यवसायी सर जैक हेवर्ड की GBP 40,000 की उदार प्रायोजन ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत की थी।

इस जश्न को शुरू करने के लिए, आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कार्यक्रम से कई तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में जमैका के क्रिकेटर पॉलेट लिंच की एक तस्वीर शामिल है जो आईसीसी हॉल ऑफ फेमर हेहो-फ्लिंट के साथ हैं, जो कई तस्वीरों में भी दिखाई देती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications