श्रीलंका-पाकिस्तान टेस्ट मैच में हुई फिक्सिंग? क्रिकेट बोर्ड करवाएगा पूरी जांच!

Rahul
Sri Lanka v England: First Test - Day Four
SLC ने एंटी करप्शन यूनिट प्रमुख को आमंत्रित करने का निर्णय लिया

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच इस साल हुए एक टेस्ट मैच पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जुलाई में हुए इस टेस्ट में मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करेगी। यह मैच पाकिस्तान टीम द्वारा जीता गया था, जिसमें सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक की बेहतरीन 160 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने चौथी पारी में 342 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और जीत हासिल की।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) बोर्ड ने जांच करवाने की एक पहल की है और एंटी करप्शन यूनिट को इस मामले के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि श्रीलंका के सांसद नलिन बंडारा ने इस मैच पर संदेह जताया और फिक्सिंग होने के आरोप लगाये हैं। घरेलू टीम द्वारा खराब प्रदर्शन के चौंकाने वाले आरोप लगे हैं। अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के बाद, SLC ने विश्व निकाय के ACU प्रमुख को आमंत्रित करने का निर्णय लिया। अभी ICC भ्रष्टाचार विरोधी मामलों पर टिप्पणी नहीं करेगा, लेकिन एक ACU अधिकारी को जांच करने के लिए भेजेगा।

श्रीलंका की संसद में सांसद नलिन बंडारा ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में हर कोई किसी न किसी भ्रष्टाचार से घिरा हुआ था और इसलिए इस मैच के नतीजे पर फर्क पड़ा। जब क्रिकबज ने सांसद से इस मामले पर प्रतिक्रिया लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि, 'अभी कोई परेशानी चल रही है इस मामले पर वह कल बात करेंगे।' खबरों के मुताबिक उन्होंने अभी किसी प्रकार के ठोस सबूत इस मैच फिक्सिंग पर नहीं दिए हैं लेकिन संसद में यह मामला उठा कर उन्होंने क्रिकेट को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया है।

आपको बता दें कि इस साल जुलाई में हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक मुकाबला जीता था। अंतिम टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बड़ी जीत दर्ज की थी और सीरीज बचाने में कामयाबी पाई थी। यह वही टेस्ट सीरीज है जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हुए थे।

Quick Links

Edited by Rahul