भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) को सस्ते में निपटाने में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किये, जिसके चलते मेहमान टीम 91 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने पारी व 132 रनों से मुकाबला जीत लिया। आर अश्विन ने इससे पहले बल्लेबाजी में भी 23 रनों का अपना अहम योगदान दिया। हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है।
नागपुर टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का अवॉर्ड मिला। जडेजा के साथ गेंदबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर अश्विन ने कहा कि, 'उनके साथ गेंदबाजी करने से बहुत ज्यादा मदद मिलती है। वह शानदार फॉर्म में हैं। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की है और हमें इस बारे में बात करने की जरूरत नहीं है कि वह मैदान में कितने अच्छे फील्डर हैं। वह शानदार क्रिकेटर रहे हैं। मैं इस बात के लिए बहुत आभारी हूं कि मेरे साथ गेंदबाजी करने के लिए मुझे उनके जैसा साथी मिला है। हमारे पास स्पिनरों का अच्छा सेट है और हम सभी जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।'
रविन्द्र जडेजा ने 5 महीने बाद मैदान पर वापसी की है। रविन्द्र जडेजा ने इस टेस्ट मैच में पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 9 चौकों की बदौलत 70 रन बनाये और मैच के अहम पड़ाव में पहले रोहित शर्मा और फिर अक्षर पटेल के साथ बेहतरीन साझेदारियां की। अश्विन के साथ गेंदबाजी साझेदारी में उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेबस नजर आये थे।