भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम 91 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने पारी व 132 रनों से मुकाबला जीत लिया। मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम को सस्ते में निपटाने में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किये। इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी उन्होंने 23 रनों का अहम योगदान दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले केएल राहुल आउट हो गए और आर अश्विन को नाइटवॉचमैन की जिम्मेदारी दी गई, जिसका उन्होंने सही फायदा उठाया। नाइटवॉचमैन की भूमिका पर अश्विन ने मजेदार बात बोली और इसका क्रेडिट चेतेश्वर पुजारा को दिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने नाइटवॉचमैन की भूमिका पर कहा कि, 'मुझे उम्मीद है और मैं तैयार भी हूँ। मैं वास्तव में बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अच्छे बल्लेबाजी पदों पर बेहतरीन हो रहा हूं। जब भी मौका मिलता है, मैं हमेशा तैयार रहता हूं। मैं टीम से मौका मिलने पर पहले बल्लेबाजी करने की मांग करता रहा हूं और टीम ने मुझे खुद को पेश करने का मौका दिया। मेरे दोस्त चेतेश्वर पुजारा ने नाइटवॉचमैन को लेकर कहा कि मुझे एक नाइटवॉचमैन की जरूरत है और जाने के लिए 20 मिनट हैं। मैंने खुशी-खुशी इस मौके का फायदा उठाया।'
हरभजन सिंह से आगे निकले रविचंद्रन अश्विन, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 97 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह और नाथन लायन संयुक्त रूप से 95 विकेट लेकर मौजूद हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए हैं।