भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी, बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को मेजबान टीम ने अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। इस दौरान चोटिल विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी बाकी खिलाड़ियों को ज्वाइन किया।
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है, जिसमें ऋषभ पंत को विराट कोहली से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज को युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ भी हंसी मजाक करते हुए देखा गया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि 26 वर्षीय पंत इन समय बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। दिसंबर 2022 में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें लगी आई थीं। इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वो अभी रिकवरी पीरियड में हैं। पंत फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।
मंगलवार को उन्होंने अपने वर्कआउट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो में बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज अलग-अलग तरह का वर्कआउट करते दिखे और उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
पसीने की हर बूंद आपके लक्ष्य के करीब एक कदम है।
पूरी उम्मीद है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के दौरान वापसी करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आगामी सीजन के रिटेन किया है और टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है। पंत दुबई में 17वें सीजन के लिए आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में भी शामिल हुए थे और बिडिंग टेबल पर खिलाड़ियो पर बोली लगाते नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और उनके परिवार के साथ वहीं पर क्रिसमस और नए साल का सेलिब्रेशन मनाया था।