भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होना है। इस बड़े मुकाबले से दो दिन पहले टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) मीडिया से रूबरू हुए, जहाँ उन्होंने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चल रही तैयारियों को लेकर कई अहम प्रतिक्रियाएं दी है। इस दौरान केएल राहुल से पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। केएल राहुल ने कहा कि अभी तक टीम ने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है। क्योंकि कई स्थान ऐसे हैं जिनपर सोच-विचार बाकी है। साथ ही तीन स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने चार स्पिन गेंदबाजों का चयन किया है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में आखिरी ग्यारह खिलाड़ियों को लेकर केएल राहुल ने कहा कि, 'भारत में टर्निंग ट्रैक के कारण टीम इंडिया तीन स्पिनरों को खिलाने की चाह रखेगी लेकिन हमें खेल के दिन पिच का पता होगा, तभी अंतिम फैसला ले पायेंगे। इसलिए नागपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन अभी तय नहीं हुई है।'
प्रदर्शन और संतुलन के मामले में आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। दोनों की जोड़ी न केवल गेंद से अच्छी है, बल्कि बल्ले से भी रन बना सकती है। भारत को तीसरे स्पिनर को लाने की चाह होगी तो कुलदीप यादव को शुरुआती एकादश में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अक्षर पटेल का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म शानदार रहा है, खासतौर पर भारतीय पिचों पर। इसलिए मैच के दिन ही तीन स्पिनर्स कौन होंगे इस पर से पर्दा उठेगा।