IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने बताई हार की बड़ी वजह, भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की

India v Australia - 1st ODI
India v Australia - 1st ODI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आज हुए वनडे सीरीज (IND vs AUS) के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को 5 विकेट से पटखनी दी। कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की अगुआई में मेहमान टीम की शुरुआती बल्लेबाजी में शानदार रही। लेकिन पारी के मध्य में सभी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। ऐसे में टीम इंडिया को केवल 189 रनों का आसान लक्ष्य मिला लेकिन कंगारू टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम के लगातार विकेट हासिल किये। अंत में केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा की जोड़ी को नहीं तोड़ पाए, जिसकी वजह से उन्हें इस मुकाबले में हार नसीब हुई।

भारत के खिलाफ मिली पहले वनडे मैच में हार की बड़ी वजह बताते हुए कप्तान स्मिथ ने कहा कि, 'हमने इस तरह की उम्मीद नहीं की थी, जब हम अपना दबदबा बना चुके थे। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। यदि हम इस 250 रन बना लेते तो हम मैच में बने रहते। मिचेल मार्श ने जबरदस्त शुरुआत की और उन्होंने शुरुआत में ही मैच को बना दिया था। लेकिन बीच में हमने जल्दी विकेट गंवा दिए।'

स्मिथ ने जडेजा और राहुल की साझेदारी और भारतीय टीम को जीत का श्रेय देते हुए आगे कहा कि, 'हम जानते थे कि एक साझेदारी से हमें हार मिल सकती है और राहुल व जडेजा ने वह करके दिखाया। आज की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिली। इसलिए हमें बस ज्यादा से ज्यादा रन बनाने थे। यदि हमारी टीम में भी एक अच्छी साझेदारी होती तो हम मैच को लम्बा लेकर जाते लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसका श्रेय टीम इंडिया को जाता है।'

आपको बता दें कि एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 129 रन था लेकिन उसके बाद टीम के लगातार अन्तराल में विकेट गिरे और मेहमान टीम 188 रनों पर ऑल आउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया, जो टीम के काम न आ सका।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications