IND vs AUS: डेविड वॉर्नर भी हुए विराट कोहली के फैन, दिग्गज बल्लेबाज की पारी पर लिखा खास पोस्ट

Neeraj
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के लिए किया खास पोस्ट (Image - Instagram)
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के लिए किया खास पोस्ट (Image - Instagram)

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) हमेशा से विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रशंसक रहे हैं। चाहे वह भारत के पूर्व कप्तान के कठिन दौर के दौरान हो या उनके शीर्ष फॉर्म में। रविवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक ठोका और अब उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 75 शतक हो गए हैं।

इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा,

वे कहते हैं कि चैंपियन खिलाड़ी कभी मात नहीं खाते

बता दें कि, विराट कोहली लम्बे समय से क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस खराब दौर में कई लोग ने उन्हें टेस्ट टीम से ड्राप करने के समर्थन में थे। डेविड वॉर्नर ने निश्चित तौर पर अपनी इस पोस्ट के जरिये उन सभी आलोचकों पर पलटवार किया है।

कोहली के 186 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 571 रन बनाये। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 3 रन बना लिए थे। ट्रैविस हेड 3 रन और मैथ्यू कुहनेमन बिना खाता खोले अभी भी खेल रहे हैं।

वहीं, अगर बात डेविड वॉर्नर की करें तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में खेले थे लेकिन दूसरे मैच की पहली पारी के दौरान उन्हें कोहनी में चोट लग गई थी। चोट की गंभीरता को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्नर को सीरीज से बाहर करते हुए वापिस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था। हालाँकि, बाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज भारत के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी वनडे सीरीज से फिर से टीम में वापसी करेगा।

Quick Links