'रविचंद्रन अश्विन को होना चाहिए था प्लेयर ऑफ़ द मैच', भारतीय कमेंटेटर की अहम प्रतिक्रिया

India v Australia - 2nd Test: Day 1
India v Australia - 2nd Test: Day 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) के दूसरे मैच को खत्म हुए एक दिन से ज्यादा का समय हो गया है। टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूद कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि दिल्ली टेस्ट की जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेयर ऑफ़ द मैच होना चाहिए था।

हालांकि इस टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। दिनेश कार्तिक ने जडेजा के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हुए माना है कि रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन इस मैच में अहम रहा चाहे, वो बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी में।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए आर अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनने का कारण भी बताया है और कहा कि, 'रविन्द्र जडेजा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मेरा वोट निश्चित रूप से रविचंद्रन अश्विन को जाता। मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ को लगातार आउट कर उन्होंने पहले दिन ही कमाल कर दिया था। इसके साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए तब योगदान दिया, जब भारत का स्कोर 7 विकेट पर 139 रन था। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 114 रनों की अहम साझेदारी की तो मेरे लिए रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ़ द मैच होते। लेकिन रविन्द्र जडेजा ने मैच में 10 विकेट प्राप्त किये इसलिए वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहे।

आपको बता दें कि आर अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में भी 3 विकेट प्राप्त किये थे। साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 37 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसमें अक्षर पटेल के साथ मिलकर उन्होंने शतकीय साझेदारी की और भारत को मुश्किल वक्त से निकाला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications