IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर के लिए टीम इंडिया तैयार, BCCI ने शेयर किया खास वीडियो

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

भारत में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सभी टीमें इस बार वर्ल्ड कप में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। वहीं क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है। जिसका पहला मुकाबला मोहाली में होगी।

ऑस्ट्रेलिया से जंग के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में भारतीय टीम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन मूड में नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने शेयर किया टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के शुरुआत में सबसे पहले केएल राहुल नजर आते हैं। वह गेंद को कैमरे के सामने रखते हैं जिसके बाद गेंद को जडेजा उठाते हुए और धांसू पोज देते हुए दिखते हैं। जडेजा के बाद जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज गेंद को उठाकर पोज देते दिखते हैं। बीसीसीआई का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। खास तौर पर लंबे वक्त के बाद अश्विन को वनडे जर्सी में देख फैंस काफी खुश हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नजर नहीं आएंगे। टीम मैनेजमेंट में उन्हें आराम देने का फैसला किया है। उनके स्थान पर टीम की कप्तानी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। ऐसे में टीम इंडिया इसमें अपने बेंच स्ट्रेंथ की ताकत को भी आजमाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment