बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) में टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जितवाने में अपना अहम योगदान दिया। इसके चलते इन दोनों गेंदबाजों को सयुंक्त रूप से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। जिसके बाद दोनों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया है और दोनों ने एक दूसरे की काफी प्रशंसा की है।
रविचंद्रन अश्विन ने जडेजा के साथ गेंदबाजी करने को लेकर कहा कि, 'हम दोनों के लिए यह सफ़र एक साथ बहुत अच्छा रहा है। हम दोनों की गेंदबाजी एक दूसरे से मेल नहीं खाती है। लेकिन इसके बावजूद वह मुझे गेंद के साथ मैदान पर रचनात्मक होने की काफी आजादी देते हैं। इसके लिए मैं उन्हें क्रेडिट देना चाहता हूँ। मुझे लगता है कि जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की, इसलिए हम इस सीरीज को जीतने में कामयाब हो पाए हैं।'
रविन्द्र जडेजा ने भी दायें हाथ के ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन को लेकर आगे कहा कि, 'हम हमेशा विकेट के बारे में बात कर रहे होते हैं कि हमें किस तरह से बल्लेबाजों के खिलाफ फील्डिंग को लगाना चाहिए। हम हमेशा बात करते हैं और चर्चा करते रहते हैं। हालांकि बात अगर मैं अपनी बल्लेबाजी कि करूँ तो सीरीज में मैं इससे खुश नहीं हूं। मैं कुछ मौकों पर बड़ा स्कोर करने से चूक गया, खासकर इस मुकाबले में जहाँ बल्लेबाजी करने का अच्छा अवसर था। उम्मीद है कि अगली सीरीज के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दूंगा।'
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों की 8 पारियों में 25 विकेट हासिल किये, जबकि जडेजा ने इतने ही मैचों में 22 विकेट झटके बल्लेबाजी करते हुए। दोनों ने क्रमश: 86 रन और 135 रन बनाये है।