केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, जडेजा की भी हुई वाहवाही

Rahul
India v Australia - 1st ODI
India v Australia - 1st ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम (Australia Cricket Team) को 188 रनों पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी भी शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

टेस्ट सीरीज में ख़राब फॉर्म के चलते केएल राहुल को उपकप्तानी और टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने आगाज बेहतरीन किया है। राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें उनका साथ रविन्द्र जडेजा ने दिया जडेजा ने 69 गेंदों पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को मुकाबला जितवा दिया। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने राहुल की फॉर्म वापसी और जडेजा के बेहतरीन ऑलराउंड खेल पर शानदार प्रतिक्रियाएं दी है।

केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, जडेजा की भी हुई वाहवाही

(केएल राहुल को ट्रोल करने वाले सावधान सुनील अन्ना आ रहे हैं)

( ट्रोलर्स टू केएल राहुल - मुझे माफ़ करना ॐ साईं राम)

(300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, बल्ले से 45 रन, गेंद से 2 अहम विकेट, मार्नस लैबूशेन का शानदार कैच और प्लेयर ऑफ़ द मैच)

(केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी का राज)

(रनचेज के स्टार परफोर्मेंस केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा)

(पूजा पाठ का रोल और भगवान का इम्पैक्ट)

(केएल राहुल अपने न चाहने वालो के लिए )

(केएल राहुल के आलोचक इस समय)

(केएल राहुल के प्रदर्शन को समझाते हुए)

(आज के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद केएल राहुल पूर्व दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद से - आवाज नीचे)

Quick Links

Edited by Rahul