केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, जडेजा की भी हुई वाहवाही

Rahul
India v Australia - 1st ODI
India v Australia - 1st ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम (Australia Cricket Team) को 188 रनों पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी भी शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

टेस्ट सीरीज में ख़राब फॉर्म के चलते केएल राहुल को उपकप्तानी और टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने आगाज बेहतरीन किया है। राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें उनका साथ रविन्द्र जडेजा ने दिया जडेजा ने 69 गेंदों पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को मुकाबला जितवा दिया। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने राहुल की फॉर्म वापसी और जडेजा के बेहतरीन ऑलराउंड खेल पर शानदार प्रतिक्रियाएं दी है।

केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, जडेजा की भी हुई वाहवाही

Sunil anna with all the KL Rahul trollers:#KLRahul https://t.co/VgXBtBM8Sx

(केएल राहुल को ट्रोल करने वाले सावधान सुनील अन्ना आ रहे हैं)

Trollers to KL Rahul https://t.co/eZqbf5kNtd

( ट्रोलर्स टू केएल राहुल - मुझे माफ़ करना ॐ साईं राम)

- 300th International game.- 45*(69) with bat.- 2/46(9) with ball.- Incredible catch off Marnus. - Man of the match. Take a bow, Sir Jadeja. https://t.co/ELo7WZPDEj

(300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, बल्ले से 45 रन, गेंद से 2 अहम विकेट, मार्नस लैबूशेन का शानदार कैच और प्लेयर ऑफ़ द मैच)

Virat Kohli and KL Rahul.What a comeback from both of them.🔥 #INDvsAUSBhakt role Mahadev impact https://t.co/a4lJNaR0T0

(केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी का राज)

The moment India won first ODI match against Australia from a tough situation.The Star of this run chase - KL Rahul and Ravindra Jadeja! https://t.co/oUmvHYOfpD

(रनचेज के स्टार परफोर्मेंस केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा)

Puja Path role Bhagwan impactWell played KL Rahul 👏#INDvsAUS https://t.co/cxclc4BFTp

(पूजा पाठ का रोल और भगवान का इम्पैक्ट)

Sir Jadeja Today :-•Took Wicket Of Mitchell Marsh & Maxwell. • Took A Brilliant Catch Of Marnus Labuschagne.• Did 100+ Runs Partnership With KL Rahul. • Finished The Game .Take A Bow 🙇‍♂️ 👏 #INDvsAUS || @imjadeja https://t.co/l4IXy5mwJg
KL Rahul to his Haters now....😂#INDvsAUS #KLRahul https://t.co/MERh1tT1pX

(केएल राहुल अपने न चाहने वालो के लिए )

KL Rahul's hater right now 🤧 https://t.co/N4TqgHTijl

(केएल राहुल के आलोचक इस समय)

Explaining KL Rahul's performance.... #INDvsAUS https://t.co/RX04cMixyh

(केएल राहुल के प्रदर्शन को समझाते हुए)

KL Rahul to Venkatesh Prasad after today's performance #INDvsAUS https://t.co/4PckCvdNzm

(आज के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद केएल राहुल पूर्व दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद से - आवाज नीचे)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment