IND vs AUS: विराट कोहली अर्धशतक जमाकर मना रहे थे जश्न, तभी अंपायर के इस इशारे को देख रुके, वीडियो वायरल

India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अर्धशतक जमाया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। लेकिन उनका यह पचासा एक नाटकीय अंदाज में पूरा हुआ।

Ad

दरअसल, तीसरे दिन भारतीय पारी के 93वें ओवर में कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले कोहली ओवर की चौथी गेंद पर अपना पचासा पूरा करने के लिए 2 रन दौड़ें। जिसके बाद कोहली अर्धशतक पूरा होने का जश्न मनाने लगे। लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने कोहली के 49वें रन को शॉर्ट करार दिया और वह फिफ्टी से 1 रन दूर हो गए। हालांकि, बाद में थर्ड अंपयार ने इस फैसले को वापस ले लिया और कोहली का अर्धशतक पूरा हुआ। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

बता दें कि कोहली तीसरे दिन 59 रन बनाकर नाबाद रहे। टेस्ट में कोहली का यह अर्धशतक 14 महीने के लंबे इंतजार के बाद आया। कोहली का भारत में यह 50वां टेस्ट मैच है और उन्होंने घरेलू सरजमीं पर अपने 4000 टेस्ट रन भी पूरे किए। वह घर में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने। इस मामले में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7216 रन बनाए हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ (5598), सुनील गावस्कर (5067) और वीरेंद्र सहवाग (4656) का नाम आता है।

गौरतलब है कि तीसरे दिन भारत के लिए शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। यह गिल का दूसरा टेस्ट शतक रहा। खेल समाप्त होने तक कोहली 59 और जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications