भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है। इस दौरे पर भारत को तीनों फॉर्मेट में अफ्रीकी टीम से मुकाबला करना है। खासतौर पर क्रिकेट दिग्गजों की नजर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है जो भारत और अफ्रीकी टीम के बीच टी20 और वनडे सीरीज के बाद खेली जाएगी। वहीं इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। अगले साल जनवरी महीने से भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वहीं इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारेगी।
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि, ‘दुनिया में क्रिकेट खेलने के लिए सबसे कठिन जगह भारत है। अगर आप एशेज 2023 को देखें तो जब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लायन फिट थे और अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तब तक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ एक स्पिनर था। अगर आप एजबेस्टन में लायन के पांच विकेटों को देखे तो मैदान फैला हुआ था और इंग्लैंड के कई बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।’
माइकल वॉन ने आगे कहा कि, ‘वहीं भारत में स्पिनिंग विकेटों पर अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल एक साथ होंगे। ऐसे में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से नष्ट हो सकती है। वे वहां जाएंगे बिल्कुल उसी तरह से खेलेंगे हम पहले भी उनके खेलने के तरीके और प्रभावों की बात कर चुके हैं जिसके साथ वह भारत में जीत हासिल करना चाहेंगे। यह देखना शानदार होगा क्योंकि एक अकेले नाथन लायन ने इंग्लिश परिस्थितियों में शानदार काम किया था। भारत में इंग्लिश टीम को तीन क्वालिटी स्पिनर का सामना करना है। यह इंग्लैंड की टीम के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है।'