Create

राहुल की इस एक खूबी से बहुत प्रभावित हुए इंग्‍लैंड के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान

केएल राहुल
केएल राहुल

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान डेविड गावर ने नॉटिघंम टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) की तारीफ की है। जिस पिच पर बल्‍लेबाजी करना मुश्किल लग रहा था, वहां राहुल ने दो पारियों में क्रमश: 84 और 26 रन बनाए। राहुल पहले टेस्‍ट (IND vs ENG) में भारत के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर थे।

डेविड गावर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में केएल राहुल के आत्‍मविश्‍वास की तारीफ की है। क्रिकेट डॉट कॉम के शो द इंग्लिश समर विथ डेविड गावर में पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने कहा, 'इस पिच पर बल्‍लेबाजी का महत्‍वपूर्ण भाग यह है कि आपके सामने कई ऐसे गेंदें आएंगी, जो बीट करेंगी। ओपनर के रूप में विशेष रूप से आप पर हमले होंगे। मगर बल्‍लेबाज के रूप में आपको अपना आत्‍म-विश्‍वास रखने की जरूरत है और मेरे ख्‍याल से केएल राहुल ने यह बहुत अच्‍छे से किया।'

ट्रेंट ब्रिज में केएल राहुल की बल्‍लेबाजी की तकनीक की तारीफ करते हुए गावर ने कहा, 'राहुल जो शॉट खेलना चाह रहा था, उसमें बहुत आयोजित और अनुशासनात्‍मक नजर आया। आपको इस तरह की पिच पर समय बिताने के लिए कुछ भाग्‍य की जरूरत भी थी। जब गेंदबाजों के पक्ष में पिच हो तो आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आपने खराब खेला। मेरे ख्‍याल से राहुल ने यह चीज बहुत अच्‍छे से की।'

अच्‍छी शुरूआत राहुल को सीरीज में विश्‍वास देगी: डेविड गावर

केएल राहुल नॉटिघंम टेस्‍ट में भारत के ओपनर के रूप में पहली पसंद नहीं थे। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिला। 29 साल के बल्‍लेबाज ने दोनों हाथों से मौके को भुनाया और अगले कुछ मैचों के लिए प्‍लेइंग XI में अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

डेविड गावर का मानना है कि सीरीज की शुरूआत में बेहतर प्रदर्शन करने से राहुल को आगामी मैचों में रन बनाने का विश्‍वास मिलेगा।

गावर ने कहा, 'सीरीज की शुरूआत अच्‍छी करने की सबसे अच्‍छी बात यह होती है कि इससे आपको विश्‍वास मिलता है। आप टीम में आते हैं, मौका मिलता है, लेकिन राहुल के पास अनुभव है और वह तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं।'

भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स में 12 अगस्‍त से शुरू होगा। यह देखना रोचक होगा कि केएल राहुल पहले टेस्‍ट की तरह अपनी लय जारी रख पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment