इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले (IND vs ENG) भारत के प्रमुख खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने वापसी की और मंगलवार को नेट्स पर पसीना बहाया। मयंक अग्रवाल को पहले टेस्‍ट से पूर्व कनकशन हुआ था क्‍योंकि नेट्स पर मोहम्‍मद सिराज की बाउंसर उनके सिर पर लगी थी। इसके चलते मयंक अग्रवाल पहले टेस्‍ट से बाहर हो गए थे।ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लॉर्ड्स पर मयंक अग्रवाल बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते हुए नजर आए। अग्रवाल ने फ्रंटफुट पर आकर कुछ ड्राइव लगाए।भले ही मयंक अग्रवाल पूरी लय में नजर नहीं आए, लेकिन भारतीय टीम उन्‍हें ठीक होता देख खुश है। आप यहां क्लिप देख सकते हैं:Mayank Agarwal is back in the nets 🙌 #ENGvIND pic.twitter.com/uchJHhy3oc— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 10, 2021मयंक अग्रवाल के कर्नाटक और पंजाब किंग्‍स के साथी केएल राहुल ने ट्रेंट‍ ब्रिज में उनकी जगह ली थी। केएल राहुल पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर थे। उन्‍होंने पहली पारी पारी में 214 गेंदों में 84 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए थे।क्‍या दूसरे टेस्‍ट में केएल राहुल की जगह लेंगे मयंक अग्रवाल?मयंक अग्रवाल पहले टेस्‍ट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले थे जबकि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर के लिए संभाला गया था।हालांकि, राहुल ने ट्रेंट ब्रिज में नई गेंद के खिलाफ अपनी मजबूत तकनीक के कारण अग्रवाल की वापसी लगभग नामुमकिन बना दी है।क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का भी मानना है कि मयंक के फिटनेस में लौटने के बावजूद राहुल को एक और मौका मिलना तय है।आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मयंक अग्रवाल लगातार शतक जमाते हुए टीम में नहीं लौट रहे हैं। कल्‍पना कीजिए कि अगर कोहली को कनकशन होता और उनकी जगह कोई और लेता, भले ही वो रन बनाता, लेकिन तब भी कोहली की वापसी होती। यही चीज रोहित शर्मा के साथ भी हो सकती थी।'चोपड़ा ने आगे कहा, 'यह हाल मयंक अग्रवाल का नहीं है। शुभमन गिल ओपनर के रूप में पहली पसंद थे। मुझे मयंक काफी पसंद हैं, लेकिन वह सीधे प्‍लेइंग XI में लौटेंगे, ऐसा होना मुश्किल है।' भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू होगा।