IND vs ENG : रविचंद्रन अश्विन ने खास वजह से ऋषभ पन्त को किया याद, यशस्वी जायसवाल की तारीफों के बांधे पुल

Australia v India - 1st Test: Day 2
रविचंद्रन अश्विन ने पहले दिन इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को आउट किया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) पर दबदबा बना लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम केवल 246 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पूरे दिन के खेल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन को लेकर बातचीत की।

ब्रॉडकास्टर के साथ हुई बातचीत में रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, 'पहले सत्र के दौरान पिच पर नमी ज्यादा थी इसलिए पिच पर काफी गति देखने को मिली और उसके बाद पिच धीमा पड़ गई और घूमने लगी। 240 रन एक चुनौतीपूर्ण स्कोर है। रोहित और जायसवाल ने जिस प्रकार हमें शुरुआत दी उससे हमें अच्छा लगा। कल जब कोई शतक लगाएगा तो हाँ फिर ड्राइविंग सीट पर होंगे।' रविचंद्रन अश्विन ने आज शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसमें बेन डकेट, जैक क्रॉली और मार्क वुड का नाम शामिल रहा।

जायसवाल की तारीफ में अश्विन ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी और उनकी तुलना ऋषभ पन्त के साथ कर दी। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'उनके आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट जबरदस्त शुरुआत हुई थी। उन्होंने अभी तक किसी भी तरह का गलत कदम नहीं उठाया और टेस्ट क्रिकेट में मिले मौके को दोनों हाथों से लपका है। जब भी मैं उन्हें खेलते देखता हूँ मुझे ऋषभ पन्त खेलते हुए दिखाई देते हैं। दोनों बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज को एक ही तरीके से खेलते हैं। जायसवाल के पास काफी शॉट हैं और रेंज भी बहुत ज्यादा है।'

यशस्वी जायसवाल ने आज 70 गेंदों पर 76 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाये हैं। जायसवाल की नजरें अब कल के खेल पर होगी, जहाँ वह अपना टेस्ट करियर का दूसरा और भारत में पहला शतक भी पूरा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now