IND vs ENG : बेन स्टोक्स के रॉकेट थ्रो के आगे जडेजा की रफ्तार पड़ी धीमी, बिना निशाना साधे 'जड्डू' को किया रन आउट, देखें वीडियो 

Neeraj
India  v England - 1st Test Match: Day Four
India v England - 1st Test Match: Day Four

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया, जिसमें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एन्ड कंपनी ने 28 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। इंग्लिश कप्तान स्टोक्स मैच में बतौर बल्लेबाज खेलने उतरे थे और उन्होंने भारत की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपने रॉकेट थ्रो से रन आउट करके पवेलियन भेजा।

दरअसल, इंग्लैंड की और से भारत की दूसरी पारी का 39वां ओवर जो रूट ने किया। उनकी पहली ही गेंद पर जडेजा ने मिड-ऑन की तरफ शॉट खेला और वो रन लेने के लिए दौड़े। बेन स्टोक्स ने डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा और हवा में ही थ्रो कर दिया और गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी। जडेजा विकटों के बीच थोड़ी धीमी गति से दौड़ रहे थे। इसी वजह से वो गेंद के विकेटों से टकराने से पहले सुरक्षित क्रीज में नहीं पहुंच सके और रन आउट हो गए। बेन स्टोक्स ने पिछले साल नवंबर में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी शानदार फील्डिंग देखकर हर कोई दंग रह गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि जडेजा ने पहली पारी में 87 रनों की अहम पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वो सिर्फ 2 रन बना सके। जडेजा का विकेट इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और अपनी पहली पारी में 246 रन बनाये थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने 436 रन बनाकर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी और लग रहा था कि मेजबान टीम आसानी से इस मैच को जीत जाएगी।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 420 रन बनाये। भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 231 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 202 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now