टीम इंडिया की ऐतिहासिक लॉर्ड्स में जीत के बाद ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान

मोहम्‍मद सिराज से बात करते हुए ऋषभ पंत
मोहम्‍मद सिराज से बात करते हुए ऋषभ पंत

भारत (India cricket team) ने सोमवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्‍ट (IND vs ENG) में इंग्‍लैंड (England cricket team) को 151 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्‍ट ड्रॉ रहा था। अब सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 25 अगस्‍त से लीड्स में खेला जाएगा।

भारत की यादगार जीत के बाद विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय टीम की जीत से उत्‍साहित पंत ने ट्वीट करके अपने फैंस के साथ खुशी साझा की है।

पंत ने कहा कि भारतीय टीम इस जीत के लिए भूखी थी। उनकी टीम में इच्‍छा थी, जिसे उन्‍होंने बखूबी दर्शाया। पंत ने कहा कि लॉर्ड्स की जीत को जल्‍दी नहीं भुलाया जाएगा। इसके साथ ही युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा कि हम इस मैच की लय को लेकर आगे बढ़ेंगे।

युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने ट्वीट किया, 'हम भूखे थे, इच्‍छा थी और हमने इसे दर्शाया। हर किसी ने बेहतरीन काम किया और हम जीत के साथ लॉर्ड्स से विदाई ले रहे हैं, जिसे हम जल्‍द नहीं भूलने वाले। हम इस लय को लेकर आगे बढ़ेंगे।'

याद दिला दें कि टीम इंडिया ने आखिरी दिन इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्‍य रखा था। मेजबान टीम 51.5 ओवर में 120 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया ने 151 रन की विशाल जीत दर्ज की।

पंत का पहले टेस्‍ट में प्रदर्शन

भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरे टेस्‍ट में अगर विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्‍होंने मैच में कुल 59 रन बनाए। पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 37 व 22 रन बनाए। इसके बाद इंग्‍लैंड की पहली पारी में पंत ने जडेजा के साथ मिलकर एक रनआउट किया।

इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने तीन कैच पकड़े और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत का लॉर्ड्स टेस्‍ट में प्रदर्शन साधारण रहा, लेकिन विकेटकीपर बल्‍लेबाज काफी प्रतिभावान हैं और फैंस को उम्‍मीद है कि सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में पंत धमाका करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now