बीच मैदान पर खराब हुआ 'स्पाइडरकैम', विराट कोहली और टीम के खिलाड़ियों ने की मस्ती

Rahul
विराट कोहली स्पाइडर कैम से कह रहें हैं ऊपर जाओ (Photo : HotStar SS and Twitter)
विराट कोहली स्पाइडर कैम से कह रहें हैं ऊपर जाओ (Photo : HotStar SS and Twitter)

वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन स्पाइडरकैम (Spidercam) ख़राब होने की वजह से चायकाल का ब्रेक जल्द लेना पड़ा। स्पाइडरकैम यानी केबल-सस्पेंडेड कैमरा सिस्टम खराब हो गया। यह नीचे गिरा और पिच के ठीक साइड में जमीन से दो फीट ऊपर लटका रह गया। नियंत्रण कक्ष इसे ठीक करने में विफल रहा, जिससे मैदानी अंपायर नितिन मेनन और अनिल चौधरी को जल्दी ब्रेक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टी-ब्रेक से ठीक पहले अपनी दूसरी पारी 276 रनों पर घोषित कर दी और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाजों के सामने 540 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। न्यूज़ीलैंड की पारी के अभी चार ही ओवर हुए थे कि स्पाइडरकैम में तकनीकी खराबी आई और वह ग्राउंड से कुछ फीट ऊपर लटक गया, जिसे कण्ट्रोल रूम भी सही करने में नाकाम रहा। अंपायर ने दूसरे सेशन को खत्म करने का फैसला किया। रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान टॉम लैथम के रूप में टीम इंडिया को शुरूआती सफलता भी दिलाई।

विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने स्पाइडरकैम के साथ की मस्ती

विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन सहित मैदान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने स्पाइडरकैम के साथ कुछ मस्ती करने का फैसला किया। स्पाइडरकैम कुछ प्रफुल्लित करने वाले क्लोज-अप शॉट्स के लिए बना है। कप्तान कोहली को कैमरे को ऊपर जाने के लिए कहते हुए भी देखा गया, जो वह नहीं कर सका।

स्पाइडरकैम के ख़राब होने के कुछ वीडियो और तस्वीरें नीचे दी गई हैं:

(विराट कोहली भैया स्पाइडरकैम को बोलते हुए कि जनाब यहाँ ग्राउंड में क्या कर रहे हो। ऊपर जाओ, मस्त एक दम।)

(स्पाइडर कैम के साथ मस्ती।)

(स्पाइडर कैम तकनीकी कारणों से रुका, अंपायर ने टी ब्रेक लिया।)

(जब स्पाइडर कैम की वजह से खेल रुक जाता है।)

(विराट कोहली स्पाइडर कैम से कह रहें हैं ऊपर जाओ।)

(स्पाइडर कैम की वजह से खेल रुका।)

Quick Links

Edited by Rahul