भारत (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अंतिम ग्यारह में अपनी जगह नहीं बना पायें। उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी इशान किशन (Ishan Kishan) को जगह दी गई। इशान किशन ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया है लेकिन संजू सैमसन को टीम में शामिल न करने पर क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मीडिया टीम ने यह कन्फर्म किया है कि उन्हें चोट के कारण इस मैच में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के लिए बड़ी खबर, PAK के खिलाफ दूसरे T20I में खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी
बीसीसीआई ने संजू सैमसन की चोट को लेकर कहा कि, 'ट्रेनिंग सेशन के दौरान संजू सैमसन को घुटने में लिगामेंट इंजरी हुई थी। इसलिए वह पहले एकदिवसीय मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनायें हुए है।' श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले अनुमान यह लगाया जा रहा था कि संजू सैमसन को एकदिवसीय सीरीज व इशान किशन को टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। लेकिन चोटिल संजू सैमसन के स्थान पर अब युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट में मौका मिल गया है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजापक्सा अपना डेब्यू मैच खेलेंगे, तो टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को एकदिवसीय टीम में पहली बार मौका मिला है।
यह भी पढ़ें - शोएब अख्तर ने चुनी ऑल टाइम ODI XI, 4 भारतीय खिलाड़ियों की दी टीम में जगह
पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीम
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नान्डो, भानुका राजापक्सा, चरिथ असालंका, मिनोद भानुका, वनिंदु हसारंगा, लक्षण संदाकन, दुष्मंथा चमीरा, चामिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना।
टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।