हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने 421/7 का बड़ा स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम की कुल बढ़त 175 रनों की हो गई और क्रीज पर रविन्द्र जडेजा 81 रन व अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने दूसरे दिन 302 रन बनाये और मेहमान टीम को दबाव में ला दिया है।
दूसरा दिन, पहला सत्र
इंग्लैंड टीम के लिए दूसरे दिन जो रूट ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल के रूप में बड़ा विकेट झटका। यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 10 चौके व 3 शानदार छक्के शामिल रहे। नम्बर 4 पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने शुभमन गिल के साथ 36 रनों की साझेदारी की। टॉम हार्टले ने शुभमन गिल को 23 रनों पर पवेलियन भेज दिया। पहले सत्र के अंत तक टीम इंडिया 222/3 का स्कोर बना लिया था।
दूसरा दिन, दूसरा सत्र
दूसरे सत्र की शुरुआत में श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर रेहान अहमद को अपना विकेट दे बैठे। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। केएल राहुल ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर तेजी से रन बनाये और दोनों के बीच 65 रनों की अहम साझेदारी हुई। केएल राहुल 86 रनों पर आउट हुए और शतक बनाने से 14 रन दूर रह गए। दूसरे सत्र के अंत भारतीय टीम ने 63 रनों की बढ़त बना ली थी।
दूसरे दिन, तीसरा सत्र
तीसरे सत्र में भारत ने दो विकेट गंवाए जिसमें केएस भरत 41 रन और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंतिम सत्र में रविन्द्र जडेजा ने पहले भरत के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की फिर अक्षर पटेल के साथ मिलकर 63 रन जोड़ लिए है। रविन्द्र जडेजा ने 7 चौके व 2 छक्कों की मदद से 81 रन बना लिए हैं, जबकि अक्षर पटेल ने 5 चौकों व 1 छक्के की बदौलत 35 रन जोड़ लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए अभी तक टॉम हार्टले और जो रूट ने 2-2 विकेट प्राप्त किये हैं, तो रेहान अहमद और जैक लीच को 1-1 विकेट हासिल हुआ है। भारतीय टीम तीसरे दिन में अपनी बढ़त को 200 के पार पहुंचाने की कोशिश करेगी।