टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फिर होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, आईसीसी ने जारी किया पूरा शेड्यूल

23 अक्टूबर को MCG में खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला (Photo : AFP/Getty Images)
23 अक्टूबर को MCG में खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला (Photo : AFP/Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर के बीच होगा। आईसीसी (ICC) ने इस बड़े टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे पहले पहला राउंड होगा और फिर बाद में सुपर 12 के मुकाबले खेले जायेंगे। प्रथम राउंड में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम मौजूद हैं, जो क्वालीफाई करने वाली टीमों से आगामी राउंड में जाने के लिए मुकाबला करती हुई नजर आएँगी।

Ad

फिर से होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर से क्रिकेट के सबसे बड़े चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। सुपर 12 में दो ग्रुप रखे गए हैं। ग्रुप 1 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और पहले राउंड की दो टीमों को रखा गया है, जबकि ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और पहले राउंड से आने वाली दो टीमों को रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवम्बर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवम्बर को एडिलेड ओवल में खेला जायेगा, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

Photo - ICC T20 World Cup 2022
Photo - ICC T20 World Cup 2022

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल

पिछले वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ख़िताब की दावेदारी पेश करती हुई नजर आएगी। भारतीय टीम को सुपर 12 के ग्रुप 2 में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप ए की उपविजेता टीम, ग्रुप बी की विजेता टीम शामिल होंगी।

Ad

23 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान , मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

27 अक्टूबर : भारत vs ग्रुप ए की उपविजेता टीम , सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

30 अक्टूबर : भारत vs दक्षिण अफ्रीका , पर्थ स्टेडियम, पर्थ

2 नवम्बर : भारत vs बांग्लादेश , एडिलेड ओवल, एडिलेड

6 नवम्बर : भारत vs ग्रुप बी की विजेता टीम , मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications