एक रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Captain) के सभी कप्तानों की वार्षिक आय का खुलासा हुआ है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विश्व के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उनसे आगे इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) हैं, जिन्हें वार्षिक आय के रूप में 8.9 करोड़ रुपए की राशि मिलती है। जो रूट केवल टेस्ट में ही इंग्लैंड टीम की कप्तानी सँभालते हैं लेकिन भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में कप्तानी करने वाले विराट कोहली की वार्षिक आय 7 करोड़ रुपए है लेकिन विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें - 'सचिन तेंदुलकर ने मुझे अच्छी गेंदबाजी करने से रोका', पाकिस्तान के दिग्गज का बड़ा बयान
इस लिस्ट में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तानों की वार्षिक आय शामिल है। यह लिस्ट क्रमानुसार इस प्रकार है। जो रूट केवल (8.9 करोड़), विराट कोहली (7 करोड़) , आरोन फिंच (4.8 करोड़), टिम पेन (4.8 करोड़), डीन एल्गर (3.2 करोड़), टेम्बा बवुमा (2.5 करोड़), केन विलियमसन (1.77 करोड़), ओइन मॉर्गन (1.75 करोड़), किरोन पोलार्ड (1.73 करोड़), क्रेग ब्रेथवेट (1.39 करोड़), बाबर आजम ( 62.4 लाख), दिमुथ करुनारत्ने (51 लाख), कुसल परेरा (25 लाख)।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (Australia Cricket Team) अपने दोनों कप्तानों को बराबर वार्षिक आय देती है। एकदिवसीय व टी20 मैचों के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को बराबर 4.8 करोड़ रुपए की वार्षिक आय मिलती है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय टीम के नए कप्तान बनाये गए, बाबर आजम (Babar Azam) की वार्षिक आय चौंकाने वाली। उन्हें बोर्ड से केवल 62.4 लाख रुपए ही सालाना मिलते है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जहाँ एक तरफ अपनी टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट पर पैसों की बारिश की हुई है, तो दूसरी तरफ उनके एकदिवसीय व टी20 मैचों के कप्तान ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan) को जो रूट के मुकाबले काफी कम वार्षिक आय मिल रही है। ओइन मॉर्गन को हर साल 1.75 करोड़ रुपए ही मिलते है।