ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच को भरोसा है कि वह आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। इस साल यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।
आरोन फिंच को घुटने की कार्टिलेज में चोट थी, लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सके। हालांकि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनकी चोट फिर से बढ़ गई।
आरोन फिंच बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए और ऑस्ट्रेलिया लौट गए। दो सप्ताह एकांतवास में रहने के बाद फिंच सर्जरी कराएंगे। फिंच आईसीसी टी20 विश्व कप तक फिट होने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह मेगा टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
फिंच ने एसईएन रेडियो से बातचीत में कहा, 'फील्डिंग सेशन के दौरान मुझे हल्की चोट लगी, इससे पहले मैंने घुटने में कभी दिक्कत महसूस नहीं की। फिर दर्द होने लगा। जितनी हम ट्रेनिंग करें या खेले। रूके, चले या घूमे तो दर्द बढ़ ही रहा था। तो मैंने वेस्टइंडीज में कुछ स्कैन कराए और फिर यह चोट सामने आई।'
फिंच ने आगे कहा, 'उम्मीद करता हूं कि जल्द ही ठीक हो जाउंगा। एक बार मैं क्वारंटीन से बाहर निकलूं और सर्जरी कराऊं तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट होने के लिए काफी समय बचेगा।'
हाल ही में आरोन फिंच का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। इस ब्रेक से फिंच को उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में दमदार वापसी करेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम काफी अनुभवी थी: आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-4 की शिकस्त झेलनी पड़ी। आरोन फिंच का मानना है कि सीनियर क्रिकेटर्स की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श ने बड़ी भूमिका निभाई
फिंच ने कहा, 'सीरीज हारना दुखद था, लेकिन वेस्टइंडीज के पास काफी अनुभवी टीम थी। उनके पास शक्तिशाली खिलाड़ी थे। मगर मेरा मानना है कि हमने तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जो कि सकारात्मक पहलु है। हमें पहले मैच में जीत दर्ज करना चाहिए थी, लेकिन हमारी बल्लेबाजी काफी साधारण थी।'
फिंच ने आगे कहा, 'कम अनुभव वाले ग्रुप के साथ हमने वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की।' ऑस्ट्रेलियाई टीम अब घर लौटने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।