आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में चल रहे आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की है। RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। विराट कोहली समेत शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हुए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) पर टीम की उम्मीदें टिकी थी, लेकिन आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने उन्हें पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।एबी डीविलियर्स को आईपीएल इतिहास में पहली गेंद पर आउट करने वाले आंद्रे रसेल छठे गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए एबी डीविलियर्स पहली बार साल 2008 में एल्बी मोर्कल का शिकार बने थे। इसके अलावा साल 2009 में सुदीप त्यागी ने उन्हें पहली गेंद पर चलता किया था। बैंगलोर के लिए पहली बार एबी डीविलियर्स पहली गेंद पर जैक्स कैलिस का शिकार साल 2012 में बने थे। उसके बाद केन रिचर्डसन ने साल 2014 और मोइसेस हेनरिक्स ने साल 2015 में उन्हें पहली गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई थी।Mohandas Menon@mohanstatsmanBowlers who got AB de Villiers first ball in #IPL ...Albie MorkelSudip TyagiJacques KallisKane RichardsonMoises HenriquesAndre Russell#RCBvsKKR #RCBvKKR #KKRvsRCB #KKRvRCB #IPL2O21 #IPLinUAE8:33 AM · Sep 20, 2021618Bowlers who got AB de Villiers first ball in #IPL ...Albie MorkelSudip TyagiJacques KallisKane RichardsonMoises HenriquesAndre Russell#RCBvsKKR #RCBvKKR #KKRvsRCB #KKRvRCB #IPL2O21 #IPLinUAEएबी डीविलियर्स आईपीएल में कुल 10 बार बिना खाता खोले पवेलियन की राह पकड़ चुके हैं। एबी डीविलियर्स 6 बार गोल्डन डक , 2 बार दूसरी गेंद पर, 1 बार तीसरी और 1 बार 7वीं गेंद पर शून्य पर आउट हुए। आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड 13 बार 5 खिलाड़ियों के नाम है, जिसमें हरभजन सिंह, अम्बाती रायडू, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और पार्थिव पटेल का नाम शामिल है।आंद्रे रसेल के एबी डीविलियर्स को शून्य पर आउट करने के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने बैंगलोर की बल्लेबाजी 100 रनों के अन्दर समेट दिया। बैंगलोर 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। आईपीएल इतिहास में 100 रनों के अन्दर बैंगलोर छठी बार ऑलआउट हुई है व केकेआर के खिलाफ उनका यह शर्मनाक रिकॉर्ड तीसरी बार दर्ज हुआ है। आईपीएल में सबसे कम रनों पर ऑल आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। साल 2017 में केकेआर ने ही उन्हें 49 रनों पर ऑल आउट किया था।