इंग्लैंड के 11 में से 8 खिलाड़ी पहुँचे अपने देश, 3 खिलाड़ी भारत में फंसे

Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2021) में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के 11 में से 8 खिलाड़ी लंदन के एअरपोर्ट पर पहुँच चुके है। ये सभी 8 खिलाड़ी सरकार द्वारा 10-14 दिनों के क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजरेंगे। साथ ही बाकी बचे तीन खिलाड़ी फ़िलहाल भारत में ही मौजूद है, जो अगले 48 घंटों में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल स्थगित होने के साथ ही अपने देश के लिए रवाना हो चुके थे लेकिन कोलकाता के कप्तान ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan) और पंजाब किंग्स के डेविड मलान (Dawid Malan) व क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)फ़िलहाल भारत में फंसे हुए है। कोरोना (Covid-19) के कहर के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के 14वें संस्करण को स्थगित करने का फैसला लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के जॉनी बेयरस्टो व जेसन रॉय, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से क्रिस वोक्स, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से सैम करन व मोईन अली और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर उन 11 में से 8 खिलाड़ियों में से है, जो इंग्लैंड के लिए रवाना हुए और फ़िलहाल लंदन एअरपोर्ट पर पहुँच चुके है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ये सभी खिलाड़ी कमर्शियल फ्लाइट से मुंबई और दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हुए। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन, मलान और जॉर्डन आने वाले कल में भारत से लंदन के लिए उड़ान भरेंगे। इन सभी इंग्लिश खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस आईपीएल में औसतन ही रहा है। केवल जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और मोईन अली ही उम्मीद के मुताबिक खेल दिखा पाए।

यह भी पढ़ें - IPL 2021 स्थगित होने के बाद विराट कोहली परिवार संग पहुँचे घर, सोशल मीडिया पर फोटो सामने आई

इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों समेत कमेंटेटर, कोचिंग स्टाफ को फ़िलहाल उनके देश आने पर अस्थाई रूप से रोक लगाई हुई है। इन सभी 40 सदस्यों को मालदीव या श्रीलंका के रास्ते ऑस्ट्रेलिया पहुँचाया जायेगा। इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के अलावा अन्य देशों के खिलाड़ियों को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन ने बायो बबल के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने भी कोरोना के कहर के चलते अपना नाम वापस लिया, जिसमें एडम जैम्पा, एंड्रू टाई और केन रिचर्डसन का नाम शामिल है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications