IPL 2021 में कल खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इस सीजन चौथी जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मिली 10 विकेट से एकतरफा जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) और विराट कोहली रहे। देवदत्त पडिकल ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन टीम की जीत की नींव आरसीबी के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही रख दी थी। नई गेंद से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के पहले 6 ओवर में ही अपने 3 विकेट झटक लिए थे, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर और डेविड मिलर को पवेलियन की राह दिखाई थी। मोहम्मद सिराज के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को बड़ा बयान दिया है।
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर तारीफ़ करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से सिराज ने अपनी काबिलियत से ज्यादा प्रदर्शन करके दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका दमदार खेल देखने को मिला, तो आईपीएल में भी वह शानदार फॉर्म में है। उनकी गेंदबाजी स्किल किसी भी गेंदबाज के मुकाबले ज्यादा है और मेरा मानना है कि उनके पास जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा गेंदबाजी स्किल्स है। जसप्रीत बुमराह दिग्गज गेंदबाजों में से एक है लेकिन सिराज ने भी अपने आप को साबित कर दिया है और टी20 में उनकी गेंदबाजी स्किल बुमराह के मुकाबले ज्यादा ही नजर आती है।
आशीष नेहरा के इस बयान पर शायद ही क्रिकेट प्रेमी सहमत हो लेकिन जिस तरह के फॉर्म में फ़िलहाल मोहम्मद सिराज चल रहे है, वह दुनिया के किसी भी गेंदबाज के मुकाबले उम्दा गेंदबाजी कर सकते है। टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह का योगदान पिछले 4-5 सालों से शानदार रहा है और टी20 फॉर्मेट में उनका मुकाबला किसी भी गेंदबाज से करना सही नहीं होगा। उन्होंने मैच दर मैच अपने आप को एक बेहतरीन गेंदबाज साबित किया है। क्रिकेट फैन्स की राय में सिराज की बुमराह से तुलना करना अभी सही नहीं होगा, हालांकि मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है।