क्‍या अब बंद होगा IPL 2021? बीसीसीआई ने दिया ये जवाब

आईपीएल
आईपीएल

कोविड का कहर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) पर भी पड़ गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच सोमवार को होने वाला मुकाबला स्‍थगित कर दिया गया है और इसकी नई तारीख की घोषणा जल्‍द की जाएगी। बीसीसीआई ने बताया कि कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

दोनों खिलाड़‍ियों को एकांतवास कर दिया गया है, लेकिन केकेआर बबल में वायरस की आपातकाल स्थिति को देखते हुए मैच को स्‍थगित करने का फैसला लिया गया है। अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोलकाता नाइटराइडर्स का अगला मुकाबला 8 मई को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ होना, जो स्‍थगित हो सकता है।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि आगे के मुकाबले स्‍थगित नहीं किए जाएंगे।

कोलकाता और बैंगलोर के बीच कार्यक्रम की परेशानी यह है कि किस तरह इसे बनाया गया है। अहमदाबाद चरण के बाद अगले राउंड के मुकाबले कोलकाता और बैंगलोर में खेले जाएंगे। आरसीबी अपने सभी मैच कोलकाता में खेलेगी जबकि केकेआर अपने सभी मैच बैंगलोर में खेलेगी। ऐसे में यह महत्‍वपूर्ण हो गया है कि आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला पहले ही आयोजित कराया जाए।

बीसीसीआई जल्‍द तय करेगा केकेआर-आरसीबी मैच की तारीख

एक वरिष्‍ठ पत्रकार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि वरिष्‍ठ बीसीसीआई अधिकारी ने खुलासा किया है कि अन्‍य मैच स्‍थगित नहीं होंगे। यह भी रिपोर्ट है कि जिन खिलाड़‍ियों का रोजाना परीक्षण हो रहा है उन्‍हें एकांतवास में रहने की जरूरत नहीं है। बता दें कि बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है कि कब और कहां केकेआर और आरसीबी के बीच आयोजित होगा। शुरूआत में खबर थी कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को नई तारीख की जानकारी मिल गई है, जिसके बाद संकेत मिला कि इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

आईपीएल 2021 में यह पहला मौका है जब कोई मैच स्‍थगित हुआ जबकि कुछ खिलाड़ी, सपोर्ट स्‍टाफ के सदस्‍य पहले वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यह जानकारी मिली है कि वरुण चक्रवर्ती हाल ही में आईपीएल के बायो-बबल से बाहर गए थे क्‍योंकि उन्‍हें कंधे का स्‍कैन कराना था और यहीं से शायद उनके बारे में खुलासा हुआ है। चक्रवर्ती और वॉरियर को छोड़ दिया जाए तो केकेआर के दल के लोग का परीक्षण स्‍पष्‍ट है।

बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय 7 मैचों में 2 जीत के साथ आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सातवे स्‍थान पर काबिज है। वहीं विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा सीजन में स्थिति मजबूत है। आरसीबी ने 7 में से 5 मैच जीते और वह अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर काबिज है।

Quick Links