भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया है क्योंकि कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव निकले। आईपीएल ने एक बयान जारी करके 14वें एडिशन को निलंबित करने के पीछे की पूरी सच्चाई बताई है।
आईपीएल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने आपातकाल बैठक करके आईपीएल 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का सर्वसम्मती से फैसला लिया है। बीसीसीआई खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और आईपीएल के आयोजन में हिस्सा ले रहे किसी अन्य भागीदार के स्वास्थ्य व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।'
विज्ञप्ति में आगे कहा गया, 'यह मुश्किल समय है। विशेषकर भारत में, हमारी कोशिश कुछ सकारात्मकता लाने और लोगों का जोश बढ़ाने की थी। हालांकि, यह सही है कि टूर्नामेंट अब निलंबित हो गया है और हर कोई अपने परिवार वालों व करीबियों के पास इस कड़े समय में लौटेगा। बीसीसीआई अपने हिस्से की सभी शक्ति का उपयोग करके आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाले भागीदारों को उनकी जगह सुरक्षित पहुंचाने के लिए सबकुछ करेगा।'
आईपीएल ने आगे कहा, 'बीसीसीआई सभी हेल्थकेयर कर्मियो, राज्य संघ, खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, फ्रेंचाइजी, स्पॉन्सर्स, पार्टनर और अन्य सेवा दाताओं का शुक्रियाअदा करना चाहता है, जिन्होंने इतने मुश्किल समय में आईपीएल आयोजित कराने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की।'
आईपीएल 2021 में कोविड-19 मामलों की संख्या में हुआ इजाफा
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले केकेआर टीम के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले को रद्द कर दिया गया था।
सिर्फ दो दिन में इतने कोरोना वायरस मामले बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से आईपीएल 2021 निलंबित करने का फैसला किया। बीसीसीआई को फिलहाल टूर्नामेंट स्थगित करने के बाद कई चीजों पर काम करना है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सहित विदेशी खिलाड़ियों को वह किस तरह स्वदेश भेजेगा। टूर्नामेंट की नई विंडो कब की देखी जाएगी क्योंकि आने वाले समय में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और टी20 विश्व कप का आयोजन भी होना है।