तीन साल हो चुके हैं जब इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा सीजन नहीं खेला। इंग्लिश ऑलराउंडर ने 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया था और फिर 2020 में उन्होंने केवल 8 मुकाबले खेले थे। इसके बाद उंगली में चोट के कारण स्टोक्स आईपीएल 2021 से भी बाहर हो गए।
हालांकि, बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि वह भविष्य में पूरा आईपीएल सीजन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ना मुश्किल था और उन्हें इसका भरोसा नहीं कि अगर इस साल बाद में आईपीएल 2021 आयोजित होता है तो वो हिस्सा ले सकेंगे या नहीं।
बेन स्टोक्स ने कहा, 'हमें नहीं पता कि अगर या कब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा। मगर ईसीबी ने कहा है, इंग्लैंड के खिलाड़ियों का हिस्सा लेना मुश्किल है। इस साल के बाद मेरा ध्यान भविष्य में पूरे आईपीएल में हिस्सा लेने पर है। राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ना मुश्किल था। मगर टूर्नामेंट के जल्दी स्थगित होने का मतलब है कि सभी को अपने परिवार के पास जल्दी जाना पड़ा क्योंकि भारत बहुत मुश्किल स्थिति से गुजर रहा है।'
मेरे चेहरे पर किसी ने जोरदार किक जमाई: बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने कहा कि जब पहले मैच में क्रिस गेल का कैच पकड़ने के बाद उंगली में चोट लगी तो वो काफी निराश हुए। स्टोक्स ने कहा, 'इसमें कोई सवाल ही नहीं कि मेरा मूड खराब हो गया था जब महसूस हुआ कि बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है। क्रिस गेल का डीप में कैच पकड़ा था। यह आईपीएल का उद्घाटन मैच था और तभी बोल दिया गया कि मेरे लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया है। ऐसा लगा कि मेरे चेहरे पर किसी ने जोरदार किक जमाई हो।'
बेन स्टोक्स ने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही मैदान पर लौटेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं चीजों के एि बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं तारीख तो नहीं बता सकता कि कब खेलने लौटूंगा, लेकिन दोबारा जल्द आऊंगा। मगर जिस तरह चीजें सुधर रही हैं तो मुझे उम्मीद है कि तीन महीने से पहले ही यानी सातवें, आठवें सप्ताह तक ठीक हो जाएगी।'
इंग्लैंड की टीम कुछ सप्ताह बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज में हिस्सा लेगी। बेन स्टोक्स की वापसी इन टूर्नामेंट के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी।