सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को बुधवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ तगड़ा झटका, जब तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जांघ में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर भुवनेश्वर कुमार पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे। भुवी ने मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी स्पेल किया था। उन्होंने पहले ओवर में केवल 6 रन खर्च किए थे।
भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका दिया था। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में ही तीसरा ओवर डाला और मैच में उनका गेंदबाजी स्पेल 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट रहा।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन फीका रहा था। तब उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटाए थे।
इसके बाद तेज गेंदबाज ने शानदार वापसी की और पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 रन देकर एक विकेट चटकाया। दुर्भाग्यवश तीसरा ओवर करने के बाद भुवनेश्वर कुमार मैदान से बाहर गए और फिर चौथा व आखिरी ओवर करने नहीं लौटे। अंतिम ओवरों में सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद ने जिम्मेदारी संभाली और अच्छी गेंदबाजी की।
कमेंटेटर ने ऑन एयर जानकारी दी कि भुवनेश्वर कुमार को जांघ में दर्द महसूस हुआ, जिसके कारण वह मैदान से बाहर गए। यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चिंताजनक बात है, जिसे पहले ही टी नटराजन की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दर्द के कारण बाहर हैं।
भुवनेश्वर कुमार का चोटों का इतिहास
भुवनेश्वर कुमार की चोट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खराब समय पर आई है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली हैदराबाद ने लगातार तीन शिकस्त झेलने के बाद पहली जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ दर्ज की। जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 63 रन बनाकर ऑरेंज आर्मी को 9 विकेट की विशाल जीत दिलाई। बहरहाल, उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का चोटों का इतिहास रहा है।
पिछले साल उन्होंने खेल हर्निया सर्जरी कराई थी, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक एक्शन से दूर रहे थे। तेज गेंदबाज ने पिछले आईपीएल में वापसी की, लेकिन एक बार फिर चोटिल होकर बाहर हुए। तब हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। कई महीनों के बाद भुवनेश्वर कुमार ने पिछले महीने भारत-इंग्लैंड सीमित ओवर सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।