दिनेश कार्तिक का बड़ा IPL रिकॉर्ड, एमएस धोनी को पीछे छोड़ा

Rahul
दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी के 114 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया (Photo - IPL)
दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी के 114 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया (Photo - IPL)

आईपीएल (IPL 2021) में आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ हुआ। कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने वापसी कर मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। केकेआर के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार कुमार यादव विकेट के पीछे पकडे गए। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कैच लपककर आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी (MS Dhoni) के 114 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दिनेश कार्तिक आईपीएल की शुरुआत से ही कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक 190 मुकाबलों में 115 कैच लपके है और साथ ही 31 स्टम्पिंग भी की है। कैच के मामले में वह आईपीएल के नंबर एक विकेटकीपर बन गए हैं। हालांकि विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा डिसमिसल का रिकॉर्ड अभी एमएस धोनी के नाम ही है। उन्होंने 206 मैचों में 114 कैच और 39 स्टंप अपने नाम किये हैं और कुल डिसमिसल 153 हो गए हैं। जबकि दिनेश कार्तिक के कुल डिसमिसल अभी तक 146 है।

एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक के बाद नंबर 3 पर रॉबिन उथप्पा 90 डिसमिसल (57 कैच और 33 स्टम्पिंग), नंबर 4 पर पार्थिव पटेल 82 डिसमिसल (66 कैच और 16 स्टम्पिंग) व नंबर 5 पर ऋद्धिमान साहा 81 डिसमिसल (61 कैच और 20 स्टम्पिंग) मौजूद हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 6 टीमों के लिए शिरकत की है जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल है।

फ़िलहाल मुंबई ने कोलकाता के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसे पाने के लिए केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी है।

Quick Links