आईपीएल (IPL 2021) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुए मैच की शुरुआत से पहले खबर मिली की SRH के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मैदान पर नहीं है, जिसको लेकर काफी सवाल खड़े हुए। लेकिन हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) ने किसी भी विवाद को खारिज करते हुए कहा कि, 'टीम ने युवा खिलाड़ियों को स्टेडियम का अनुभव देने के लिए डेविड वॉर्नर को होटल में रुकने का फैसला लिया था।'
प्रेस कांफ्रेंस में स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल पर ट्रेवर बेलिस ने डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि, 'हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और इस मैच से पहले हमने तय किया कि हम टीम में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए हमने फैसला लिया, जो 18 खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं हैं और हमें उन्हें खेल में लाना था। इसलिए उन्हें साथ आने और खेल का अनुभव करने का मौका दिया जाए।'
उन्होंने आगे बताया कि, 'हमारे पास कई खिलाड़ी हैं, जो होटल में रुके थे और उन्हें मैदान पर रहने का अनुभव भी नहीं था। इसलिए हम उन सभी युवाओं को अधिक से अधिक अनुभव देना चाहते हैं। तो इस मैच में डेविड वॉर्नर, केदार जाधव (Kedar Jadhav) और शाहबाज नदीम तीन फिट खिलाडी थे, जो आज मैदान पर नहीं आये थे।'
डेविड वॉर्नर अब IPL 2021 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे!
डेविड वॉर्नर से एक दर्शक ने इन्स्टाग्राम पर कमेन्ट करते हुए कहा कि, 'मुझे रोना आ रहा है लेकिन आप थोड़ा आराम करो और बाद में एक जबरदस्त वापसी करना।' इस सपोर्ट को देखकर डेविड वॉर्नर ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि, 'दुर्भाग्य से ऐसा अब दोबारा नहीं होगा लेकिन आप सपोर्ट करते रहिये।' डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2021 के पहले चरण में ख़राब फॉर्म के चलते टीम की कप्तानी से हटाया गया था। लेकिन दूसरे चरण में भी उनको मौके मिले जिसपर वह खरा नहीं उतर पाए और फिर से टीम ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला लिया।