आईपीएल 2021 बायो-बबल में विभिन्न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित हो गया। अब ऐसी रिपोर्ट मिली है कि टूर्नामेंट की शुरूआत अप्रैल से पहले कई खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया था। लीग में शामिल सूत्रों ने खुलासा किया कि वैक्सीन की घबराहट और जागरूकता की कमी खिलाड़ियों के इंकार करने के कुछ कारण थे।
सूत्र ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी बायो-बबल में सुरक्षित महसूस कर रहे थे और टूर्नामेंट से पहले 'अनाधिकारिक' प्रस्ताव को इंकार कर दिया। इस बीच कुछ विदेशी सदस्य वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी से अनुमति नहीं मिली।
सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को कहा, 'जब खिलाड़ियों को वैक्सीन की पेशकश की गई तो वह इसे लेने के बारे में बिलकुल इच्छुक नहीं थे। इसमें उनकी गलती नहीं हैं, इसमें जागरुकता की कमी थी। खिलाड़ियों को महसूस हुआ कि जिस बबल में रह रहे हैं, वो सुरक्षित है और ऐसे में वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं। फ्रेंचाइजी ने भी इसके लिए किसी को जोर नहीं दिया। चीजें अचानक नियंत्रण से बाहर होने लगी। विदेशी विशेषकर सपोर्ट स्टाफ के सदस्य वैक्सीन लेने को राजी थे। मगर उनका टीकाकरण संभव नहीं था।'
आईपीएल 2021 4 मई को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित हुआ। कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी, चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन सदस्य और सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल्स के एक-एक सदस्य शुरूआत में वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। इस समय भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटीकपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा दोनों पॉजिटिव हैं और एकांतवास में हैं। दोनों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और पांच टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है।
आईपीएल 2021 में चार्टर फ्लाइट्स के कारण संभवत बबल उल्लंघन हुआ
पिछले साल यूएई में आईपीएल हुआ था, जहां खिलाड़ियों ने बस से अधिकांश यात्रा की थी। इस सीजन में अंतर-राज्य यात्रा चार्टर फ्लाइट्स से की गई। सूत्र ने आगे संकेत दिया कि एयरपोर्ट और एयरलाइन स्टाफ से संभवंत: बायो-सुरक्षित बबल का उल्लंघन हुआ है। सूत्र ने कहा, 'जी हां हम चार्टर फ्लाइट्स में थे। छोटे प्राइवेट टर्मिनल में पूरा सीआईएसएफ और एयरलाइन स्टाफ था और हमें कोविड स्तर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।'
अधिकारी अब कुछ विंडो तलाश रहे हैं कि आईपीएल 2021 को इस साल पूरा कैसे कराया जाएगा।