बीसीसीआई ने मंगलवार को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस मामले बायो-बबल में आने के बाद भारतीय बोर्ड के पास कोई और विकल्प नहीं बचा था, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई के इस फैसले के प्रति समर्थन दिखाया है। वॉन ने टूर्नामेंट के स्थगित होने को समझदारी भरा फैसला बताया और भारत में हर किसी के ठीक होने की कामना की।
वॉन ने साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के सुरक्षित घर पहुंचने की प्रार्थना भी की। वॉन ने ट्वीट किया, 'आईपीएल को स्थगित करने का फैसला समझदारी भरा लगा। अब बबल के अंदर मामले आने लगे तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था। उम्मीद है कि भारत में सभी लोग सुरक्षित रहें और विदेशी खिलाड़ियों को अपने परिवार में पहुंचने का रास्ता मिले।'
आईपीएल पर पहले ऐसी प्रतिक्रिया दे चुके हैं माइकल वॉन
कुछ दिनों पहले माइकल वॉन ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर तंज कसा था। वॉन ने हैरानी जताई थी कि इन दोनों देशों के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल रही है जबकि दक्षिण अफ्रीका जाने का फैसला दोनों ने नहीं किया। इसी समय माइकल वॉन ने कहा था कि आईपीएल को जारी रहने देना चाहिए क्योंकि यह मुश्किल समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरे ख्याल में आईपीएल जारी रहना चाहिए। यह जो कई चेहरों पर रोजाना शाम आनंद लाता है, वो महत्वपूर्ण है। मगर मुझे यह सोचकर थोड़ा मुश्किल लग रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका से अपना नाम वापस लिया, लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति है।'
बता दें कि कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने आपातकाल बैठक करके आईपीएल 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का सर्वसम्मती से फैसला लिया है। बीसीसीआई खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और आईपीएल के आयोजन में हिस्सा ले रहे किसी अन्य भागीदार के स्वास्थ्य व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।'
अब खिलाड़ियों को घर लौटने का निर्देश मिला है तो आईपीएल के जल्द शुरू होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।