इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में रविवार को पहली बार डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जा रहा है। दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के फैसले में जरा भी झिझक नहीं दिखाई। हालांकि, आरसीबी को पारी के दूसरे ही ओवर में अपना फैसला गलत साबित होता दिखा जब उसके दो बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट होकर डगआउट लौट गए।
आरसीबी की तरफ से सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज रहे कप्तान विराट कोहली। वैसे, यह विकेट वरुण चक्रवर्ती के खाते में गया, लेकिन इसमें बराबरी का श्रेय राहुल त्रिपाठी को भी दिया जाता है। वरुण ने फुल लेंथ पर गेंद डाली तो विराट कोहली ने फील्ड पाबंदी का फायदा उठाने की सोची और कवर्स के ऊपर से शॉट खेलना चाहा। मगर उनका शॉट पर टाइमिंग अच्छा नहीं रहा और गेंद ज्यादा हवा में चली गई।
फील्डिंग पर मौजूद राहुल त्रिपाठी ने 19 मीटर की दौड़ लगाई और दाएं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। राहुल त्रिपाठी के सनसनी कैच ने सभी को हैरान कर दिया, जिसमें कप्तान विराट कोहली शामिल रहे। कोहली दंग रह गए कि राहुल त्रिपाठी ने लाजवाब कैच पकड़ा।
आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल का तूफान
विराट कोहली के आउट होने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड करके आरसीबी की मुश्किलें बढ़ाई। हालांकि, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैक्सवेल ने केवल 28 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। मौजूदा आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का यह बैक टू बैक अर्धशतक जमाए हैं। आरसीबी ने 100 रन का स्कोर 12 ओवर में पार कर लिया था।
बता दें कि इस मुकाबले के लिए आरसीबी ने केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग XI में शामिल किया है।