IPL 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए है। इनमें से कुछ खिलाड़ी अपने घर सुरक्षित पहुँच चुके है, तो कुछ जाने की तैयारी में जुटे है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कुछ सदस्य कोरोना (Covid-19) वायरस की चपेट में आये, तो वह क्वारंटाइन पीरियड की प्रक्रिया से गुजर रहे है लेकिन जिनके टेस्ट नेगेटिव आये थे, वो अपने घर के लिए रवाना हो चुके है। चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो सुरक्षित जगह पहुँच चुके है, जहाँ उन्हें किसी का कोई डर नहीं है। उन्होंने इस ट्वीट में अपने घोड़ों की लाजवाब फोटो भी अपलोड की है।
रविंद्र जडेजा ने अपने फार्म हाउस की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की, जिसमें उन्होंने अपने ख़ास दोस्तों की फोटो शेयर किये, जिसमें तीन घोड़े नजर आये है। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को शुरुआत से ही घोड़े पालने और घुड़सवारी करने का शौक है। राजपूत परिवार से सम्बन्ध रखने वाले रविंद्र जडेजा के पास बहुत सारे घोड़े है। हाल ही में उन्होंने एक फोटो अपने घोड़े वीर के निधन की भी खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वो भावुक नजर आये थे। क्रिकेट से ब्रेक मिलने पर वह हमेशा सोशल मीडिया पर अपने घोड़ों की तस्वीरें सभी के साथ साझा करते हुए नजर आते हैं। एक जानवर के प्रति इस तरह के प्रेम भाव जडेजा की इंसानियत को दर्शाता है।
आईपीएल 2021 में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उनके दमदार ऑलराउंड खेल की वजह से चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया और लगातार 5 मुकाबले जीते। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट का सबसे जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ 37 रन जड़े थे। गेंदबाजी में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स को बोल्ड कर 3 बड़े विकेट अपने नाम किये थे, साथ ही एक रन आउट भी किया। फ़िलहाल जडेजा का शानदार प्रदर्शन उनकी टीम इंडिया में वापसी करा सकता है और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नजर आ सकते है।